CSC (Common Service Center): ऐसे करें Re-registration, Application status यहां करें चेक

0
CSC (Common Service Center): ऐसे करें Re-registration, Application status यहां करें चेक

आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे आप CSC application status की जांच कर सकते है, सीएस री-रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है, CSC VLE बनने की पात्रता क्या है, Apna CSC VLE की जिम्मेदारियाँ क्या हैं, DigiMail क्या है?, सीएस पंजीकरण ऑनलाइन फीस क्या है आदि। ये सभी जानकारियां आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

CSC Application Status की जांच कैसे करें?

जब आप CSC Center खोलने के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। उसके लिए आपको CSC portal  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना  होता है। जहां पर आपको उन सभी डिटेल का ब्योरा देना होता है, जिनके बारें में आपसे पूछा गया हो। हमने आपके साथ सीएस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शेयर की थी कि कैसे सीएस पोर्टल के अंतर्गत पंजीकरण किया जाता है।

यहां जानें CSC Registration का पूरा Process –  click Here

दोस्तों आपको बताएंगे कि कैसे आप आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अपना CSC application status चेक कर सकते हैं। मतलब कि आपके आवेदन पत्र की हालिया स्थिति क्या है?, यह आप आराम से जान सकते हैं।

अब आपको बतातें हैं कि कैसे आप सीएस आवेदन स्थिति (CSC Application Status) देख सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको दिए गए इस लिंक https://register.csc.gov.in/register/status पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने Check Apllication Status का टैब खुलेगा, जहां पर आपको Application Reference Number (जब आपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरके सबमिट किया होगा, तो यह नंबर दिया गया होगा), Captcha भरके submit ऑपशन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही CSC Application Status आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।

सीएस री-रजिस्ट्रेशन  (CSC Re-registration )

सभी VLE (Village Level Entrepreneur) के लिए अतिआवश्यक है कि वह सभी प्रणालियों में CSC पुनः पंजीकरण (re-registration ) जरूर करें। हर साल VLE को CSC पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फिर से पंजीकरण करना होता है। VLE को सीएस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा पुनःपंजीकरण की तारीखों के बारे में सूचित किया जाता है। अगर कोई VLE रजिस्ट्रेशन नहीं करता है, तो वह लेन-देन करने के योगय नहीं होता है। इसी वजह है कि उसे दी गयी समयावधि के अंदर-अंदर ही रि-रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए।

CSC Re-registration करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप- 

पुन: पंजीकरण करने के लिए आपको यानी कि VLE को सीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए उसे दिए गए इस www.csc.gov.in लिंक पर क्लिक करना है।

फिर आवेदन टैब पर दिए गए Re-registration विकल्प को दबाना है।

जिसके बाद Re-registration टैब में पूछी गयी सारी डिटेल (आधार नंबर, OMT ID, Authentication Type, Captcha) भरकर submit पर क्लिक करना है।

उसके बाद ओटीपी भरना है और  continue का विकल्प दबाना है, जिसके बाद सीएस पोर्टल में आप लोगइन हो जाएंगे।

अब Kiosk Detail और Banking Detail भरनी है, जिसके बाद मांगे गए जरूरी Document जोड़ने है। उसके बाद  Infrastructure Detail भरनी है।

अब VLE Review विकल्प पर क्लिक करके आवेदन में भरी गयी डिटेल देखनी है कि  ठीक है या गलत।

आखिर में आपको सबमिट का बटन दबाना है और आपका आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।

जिसके बाद डिजिटल सेवा की तरफ से VLE को CSC Identification Certificate भेज दिया जाएगा, जिस वह (VLE) अपनी दुकान में लगा सकते हो।

CSC VLE बनने की पात्रता (Eligibility for VLE)

  • VLE की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • वह कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
  • वह स्थानीय भाषा बोलने और पढ़ने और लिखने में उत्तम होना चाहिए साथ ही उसे अंग्रेजी भाषा की भी वेसिक जानकारी हो।
  • उसे कंप्यूटर संबंधित Basic Knowledge हो यानी कि उसे कंप्यूटर का उपयोग करने आता हो।

Apna CSC VLE की जिम्मेदारियाँ (Apna CSC Responsibilities of VLE)

VLE समाज में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। यह अंतिम उभोक्ता तक निजी क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र से संबंधित सेवाएं उपल्ब्ध करवाते हैं। यह अपना सीएस सेंटर खोलकर लोगों की समस्याओं (बैंकिंग, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि संबंधित) का निवारण करते हैं।

 DigiMail क्या है?

CSC 2.0 प्रोजेक्ट के तहत CSC नेटवर्क के यूजर्स को यह ईमेल आईडी दी जाती है।जिन लोगों का सफल रजिस्ट्रेशन और रि-रजिस्ट्रेशन हो चुका होता है, उनको यह आईडी उपलब्ध कराई जाती है। सबसे अहम बात तो यह है कि यह ईमेल आईडी उपयोगकर्ताओं को फ्री में दी जाती है। मतलब उनसे एक भी पैसा नहीं लिया जाता है।

सीएस पंजीकरण ऑनलाइन फीस (CSC Registration Online Fees)

आपको बता दें कि ऑनलाइन सीएस पंजीकरण करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है। इसका मतलब है कि आप (VLE) मुफ्त में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है।

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

You May Also Read  This-

CSC Center: करें रेजिस्ट्रेशन (Registration ) और कमाए मुनाफा, यूपी के CSC केंद्र का पता

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here