लॉकडाउन के कारण फंसे बिहार के श्रमिकों के लिए दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर किया गया शुरू

0
helpline number

नई दिल्ली।लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे हुए बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुंचाने के लिए नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में तत्काल प्रभाव से तीन हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं। ये तीनों नंबर चौबीस घंटे और सातों दिन (24×7) सेवा में रहेंगे। स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर (011-23792009, 011-23014326 और 011-23013884) पर शिकायत करने वालों को पदाधिकारी सभी तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों का सहयोग करना बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संपूर्ण तंत्र पूर्णतः सक्रिय व प्रतिबद्ध है।

bihari
इससे पहले बिहार सरकार ने दो अन्य नंबर जारी किए थे। सरकार की तरफ से कहा गया था कि इन नंबरों पर (981831252 और 9773711261) कॉल कर लोग सहायता मांग सकते हैं।

helpline number

बिहार सरकार ने राज्य के बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए अधिकारियों की एक टीम भी बनाई है। यह टीम दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था देखेगी।आपको ऊपर दिए गए नंबरों पर कॉल करके जानकारी देनी होगी। इसके बाद टीम आपकी मदद की व्यवस्था करेगी।

bihari

इनके अलावा भी सरकार ने अन्य नंबर जारी किए हैं। बिहार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कोषांग पदाधिकारियों का नंबर जारी किया है। 9476191436 नंबर पर कॉल कर आप अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार से बात कर अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा 9431019731,7631499034,9973904546 इन तीन नंबरों पर कॉल करने पर भी बिहार सरकार आपकी मदद के लिए आगे आएगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here