फ्लिपकार्ट और एमेजन की सेल पर बैन लगाने की मांग

0

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिवाली सेल का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लग सकता है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने सरकार को पत्र लिखकर ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा त्योहार के सीजन में भारी छूट देने पर रोक लगाने की मांग की है। ट्रेडर्स की यह प्रतिक्रिया फ्लिपकार्ट द्वारा दि बिग बिलियन डेज सेल की तारीखों की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद ही आई है।

ट्रेडर्स ने फ्लिपकार्ट के अलावा इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एमेजन और इस तरह की अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की त्योहारों के सीजन में सेल पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। हाल ही में फ्लिपकार्ट ने घोषणा की थी कि दिवाली और दशहरा से पहले उसकी हर साल होने वाली छह दिवसीय सेल 29 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि एमेजन की ओर से अभी सेल 29 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि एमेजन की ओर से अभी सेल की तारीख का एलान होना बाकी है।

मिलती है बंपर छूट

त्योहारों के इन दिनों में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी छूट की पेशकश करते हैं, क्योंकि भारतीय त्योहारी सीजन के दौरान बड़े स्तर पर खरीदारी करते हैं। सीएआईटी ने वाणिज्य एवं उघोग मंत्री पीयूष गोयल को लिखे एक पत्र में कहा, “ये कंपनियां अपने ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर 10 से लेकर 80 फीसदी तक की बड़ी छूट पेश करके कीमतों को प्रभावित कर रही हैं। कंपनियों द्वारा पेश की जा रही यह असमानता नीतियों का उल्लंघन है”।

सीएआईटी ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्मो द्वारा दी जाने वाली बड़ी छूट फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) नियमों के खिलाफ है। एफडीआई नीति के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री मूल्य को प्रभावित नहीं करेंगी और मूल्य के स्तर को बनाए रखेंगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here