अब Online डाउनलोड करें आधार कार्ड, in Hindi

0

अगर आपने यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई यानी UIDAI)  के पास आधार (AADHAAR) के लिए आवेदन किया है और अभी तक आपके पास आधार ( AADHAAR ) कार्ड नहीं पहुंचा है तो आप क्या करेंगे ?

जब आप आधार (AADHAAR) के लिए आवेदन करते हैं तो आधार प्रक्रिया पूरा होने में 15 दिन का समय लग जाता है। सफलतापूर्वक वेरीफिकेशन होने के बाद आपका आवेदन यूआईडीएआई (UIDAI) से स्वीकृत हो जाता है और इसका अपडेट आपके मोबाइल पर आ जाता है।

इसके बाद आप आसानी से अपना AADHAAR कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेकर किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑनलाइन (AADHAR) कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। AADHAAR कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Aadhaar Number, Enrolment Id (EID) या Virtual Id (VID) की जरूरत पड़ेगा।

E-Aadhaar  वेबसाइट पर जाएं (https://uidai.gov.in/) डाउनलोड AADHAAR पर क्लिक करें या सीधे इस लिंक पर जायें (https://eaadhaar.uidai.gov.in/)

Enrolment ID , आधार (AADHAAR) नंबर या Virtual Id का विकल्प चुनें।

अगर आपने Aadhaar Number का विकल्प चुना है तो 12 अंकों का Aadhaar Number  डालें

अगर आपने Enrolment Id  का विकल्प डाला हो तो 14 अंको का ENO डाले और 14 अंको का दिनांक और समय डालें ।

अगर आपने Virtual Id का विकल्प चुना हो तो 16  अंको का VID डालें ।

ओटीपी (OTP) के लिए क्लिक करें इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर AADHAR Valid करने के लिए ओटीपी भेज दिया जाएगा। जिसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।

आपके कंप्यूटर पर ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा लेकिन यह पासवर्ड से सुरक्षित होगा और इसके लिए आपको अपना Area पिन कोड डालना होगा या आधार कार्ड में दिये गये नाम के पहले 4 लेटर्स और उसके बाद अपना जन्म का वर्ष लिखना होगा । जैसे अगर आपका नाम मोहित (MOHIT) है और आपके जन्म का साल 1996 है तो आपका पासवर्ड MOHI1996 होगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here