बिना रिस्क ऐसे डबल करें पैसा, इस सरकारी स्कीम में बैंक FD से अधिक मिल रहा ब्याज

0
fixed scheme

नई दिल्ली। कोरोना काल के इस दौर में निवेशकों को समझ नहीं आ रहा है कि वह कहां निवेश करें और कैसे निवेश करें जिससे उनका पैसा सुरक्षित भी रहे और अच्छा रिटर्न भी मिले। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने में जोखिम बिल्कुल नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। जी हां, इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र (KVP)। जो भी निवेशक पैसा लगाना चाहते है वे पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर की किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्‍कीम में पैसा लगा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के KVP पर फिलहाल 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

fixed scheme

यदि आप अपने निवेश की रकम को डबल करना चाहते हैं तो KVP आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है। बता दें कि किसान विकास पत्र (KVP) एक तरह का प्रमाण पत्र होता है। इसे बॉन्‍ड की तरह प्रमाण पत्र के रूप में जारी किया जाता है। जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। KVP सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आप किसी भी डाकघर में जाकर निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत हर तिमाही में ब्याज की दर तय होती है। ब्‍याज दर समय समय पर सरकार की ओर से संशोधित किया जाता है। 1,000 रुपये से शुरू होने वाली इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप कितनी भी राशि इसमें निवेश कर सकते हैं। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।

money
जानिए कौन कर सकते है इस स्कीम में अप्लाई
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने के लिए आपकी आयु 18 साल कम से कम होनी चाहिए। वयस्क इसे अपने नाम पर या किसी नाबालिग के नाम पर खरीद सकते हैं। इसमें ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा उपलब्ध होती है। यदि आप KVP में 50 हजार रुपए से अधिक का निवेश कर रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की जरुरत होगी। वहीं, दूसरी ओर 10 लाख से अधिक निवेश करने पर आपको इनकम का सोर्स बताना होगा। आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको 2.5 साल का इंतजार करना होगा। तो यह आपके लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प है पैसे जमा करने का।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here