Reliance Jio Giga Fiber को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया Xstream, जानिए कौन है बेहतर

0

Reliance Jio Giga Fiber4K सेट-टॉप बॉक्स की टक्कर में Airtel ने अपना स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स Xstream लॉन्च कर दिया है। जियो गीगाफाइबर 5 सितंबर को कमर्शल लॉन्च होने वाला है, एयरटेल की इस स्ट्रैटिजी से यह कहा जा सकता है कि वह जियो गीगाफाइबर को कड़ी टक्कर देने के लिए फुल-प्रूफ प्लान के साथ आया है, हालांकि, जियो और एयरटेल ने अपने सेट-टॉप बॉक्स के बारे में अब तक ज्यादा डीटेल नहीं दिया है।

जियो गीगाफाइबर के कनेरक्शन के साथ यूजर्स को 4K सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। 12 अगस्त को हुई ऐनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी ने इस सेट-टॉप बॉक्स के फीचर के बारे में बताते हुए कहा था कि यूजर्स इससे 4 लोगों को एक साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकेंगे। वहीं एयरटेल के Xstream सेट-टॉप बॉक्स की जहां तक बात है, तो इसमें विडियो कॉल सुविधा के बारे में अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यूजर्स के एंटरमेंट को इन दोनों कंपनियों ने घ्यान में रखते हुए कई फीचर दिए हैं। जियो गीगाफाइबर में यूजर्स को कई ओटीटी (विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, ऐमजॉनप्राइम) का फ्री ऐक्सेस मिलेगा, वहीं एयरटेल भी अपने यूजर्स को शानदार ओटीटी पैकेज ऑफर कर रहा है। जियो गीगाफाइबर ने सेट-टॉप बॉक्स में ज्यादा से ज्यादा चैनल उपलब्ध कराने के लिए हैथवे और डेन नेटवर्क से पार्टनरशिप की है। दूसरी तरफ एयरटेल भी यूजर्स को 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऑप्शन दे रहा है।


जहां तक कीमत की बात है तो जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के साथ यूजर्स को 4K सेट-टॉप बॉक्स फ्री ऑफर किया जाएगा। कंपनी शुरुआती दौर में यूजर्स के कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लेगी। हालांकि, यूजर को राउटर के लिए 2,500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे जो रिफंडेबल है। वहीं एयरटेल Xstream 3,999 रुपये में आएगा। इसमें यूजर्स को 999 रुपये का एक साल का कॉम्प्लिमेंट्री सबस्क्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही मौजूदा एयरटेल डिजिटल टीवी कस्टमर्स को को 2,249 रुपये के स्पेशल प्राइस पर ऑफर किया जाएगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here