पीएफ का पैसा करें डबल, इसके लिए बस करें ये काम

0
पीएफ का पैसा करें डबल, इसके लिए बस करें ये काम

अगर आप प्राइवेट सेक्‍टर में नौकरी करते हैं तो आप अपना प्रॉविडेंट फंड का पैसा डबल या इससे भी ज्‍यादा कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ईपीएफओ के नियम का फायदा उठा कर आप ऐसा कर सकते हैं। इससे आप पीएफ पर मिलने वाले गारंटीड रिटर्न का बेहतर फायदा भी उठा सकते हैं।

 

आइए बताते हैं कि कैसे आप अपने PF (Provident Fund) फंड में पैसा बढ़ा सकते हैं या उसे डबल भी कर सकते हैं-

 

सिर्फ एक रिक्वेस्ट करने से बढ़ेगा पीएफ का पैसा

आम तौर पर प्राइवेट कंपनियां अप्रैल में अपने कर्मचारियों का अप्रेजल करती हैं, लेकिन इस बार अप्रेजल नहीं होता है तो भी आप आपकी सैलरी स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव के लिए कह सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी कंपनी से अपना पीएफ कंट्रीब्‍यूशन (Provident Fund Contribution) बढ़ाने की रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं।

इससे फ्यूचर के लिए आपकी सेविंग में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर कंपनी आपकी रिक्‍वेस्‍ट मान लेती है, तो पीएफ अकाउंट (PF Account) में हर महीने जाने वाला आपका कंट्रीब्‍यूशन बढ़ जाएगा। इससे रिटायरमेंट पर आपके पीएफ का पैसा डबल या इससे भी ज्‍यादा हो जाएगा।

 

EPF पर EPFO की सिफारिश

  • इस बार कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने एम्‍पलाइज प्रॉविडेंट फंड (employee provident fund) यानी ईपीएफ (EPF) पर 8.50 फीसदी ब्‍याज की सिफारिश की है। मौजूदा समय में सरकारी स्‍कीम में यह सबसे बेहतर ब्‍याज है।
  • ऐसे में अपना पीएफ कंट्रीब्‍यूशन (provident fund contribution) बढ़ाकर पीएफ पर ज्यादा ब्‍याज का फायदा भी उठा सकते हैं।

 

EPFO के ये है नियम?

  • एम्‍पलाई प्रॉविडेंट फंड (Employee Provident Fund) एक्‍ट के अनुसार ईपीएफओ (EPFO) का कोई भी मेंबर पीएफ में अपना मंथली कंट्रीब्‍यूशन बढ़ा सकता है।
  •  हर माह पीएफ में बेसिक सैलरी (Basic Salary) और DA का 12 फीसदी कर्मचारी का कंट्रीब्‍यूशन जाता है।
  •  वहीं 12 फीसदी ही कंपनी का कंट्रीब्‍यूशन होता है।
  •  कोई भी कर्मचारी अपना मंथली कंट्रीब्‍यूशन बढ़ा सकता है। यह बेसिक सैलरी का 100 फीसदी भी हो सकता है।

 

ऐसे हो जाएगा आपके पीएफ का पैसा दोगुना

  • अगर कोई भी कर्मचारी अपने मासिक योग को दोगुना करा ले तो उसके पीएफ फंड की राशि खुद ब खुद दोगुनी हो जाएगी।
  • मसलन मौजूदा व्यवस्था में बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी पीएफ का योगदान होता है। लेकिन, अगर कर्मचारी इसे बढ़वाकर 24 फीसदी करा ले तो उसका पीएफ फंड भी दोगुना हो जाएगा।

 

पीएफ का पैसा कितने दिन में निकलता है?

अब पीएफ से पैसा निकालने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आपका पीएफ का पैसा आवेदन करने के बाद अकाउंट में सीधे करीब 5 से 10 दिन में आ जाएगा। जानें क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका..

 

ऐसे करना होगा आवेदन    

ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं। अपना यूएएन (UAN) नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करें। मैनेज (Manage) पर क्लिक करें। केवाईसी (KYC) ऑप्शन पर सारी जानकारी चेक कर लें। ऑनलाइन सर्विस (Online Services) पर क्लिक करें। एक ड्रॉप मेन्यू खुलेगा। इसमें से क्लेम (Claim) पर क्लिक करें। अपने क्लेम फॉर्म को सबमिट करने के लिए Proceed For Online Claim पर क्लिक करें।

 

पीएफ के लाभ

  • ईपीएफओ द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर आपको ईपीएफ खाते में जमा राशि पर एक निश्चित स्तर का ब्याज प्राप्त होता है। आपको पीएफ के पैसे पर 8 से 9 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।
  • इतना ही नहीं ब्याज के साथ आपको मिलने वाली कुल राशि पर टैक्स छूट भी मिलती है।

 

You may also Read

UAN नंबर के बिना ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस? 

पीएफ खाते से जुड़ें में नियमों  में किए गए पांच बड़े बदलाव, अब पैसा एडवांस निकालते वक्त नहीं दिखाने होंगे कोई दस्तावेज

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here