whatsapp status attitude in Hindi
1. स्टाइल ऐसा करो की दुनिया देख़ती जाए,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती जाए।
2. सपने हमेशा बड़े देखो,
सोच तो लोगों की छोटी है ही।
3. शौंक से नहीं किया कौइ गुनाह,,
लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..
4. हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा,
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा।
whatsapp status love in Hindi
5. “कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है कि,
दिल करता है कि सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।”
6. “दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।”
7. “दिल भी कितना पागल है…हमेशा उसी की फिकर मे डुबा रहता है, जो इसका होता ही नही है”
8. ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये।
9. मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना ही मरते है,
फूलों की चाह मैं वो काँटों पर से गुजरते है..!
whatsapp status shayari in Hindi
10. “इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता नहीं पूछती कि समन्दर कहाँ है?”
11. “नाम एक दिन मे नहीं बनता,
लेकिन एक दिन जरूर बन जाता है..!”
12. “लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए,
इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है,
बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।”
Hindi status for life
13. “ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए बल्की कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए..!”
14. “ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है”
15. “अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना, अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो ईरादे नही।”
16. “वो जो शोर मचाते है भीड़ में, भीड़ ही बनकर रह जाते है, वही पाते है जिंदगी में कामयाबी, जो खामोशी से अपना काम कर जाते है।”
desi status in hindi
17. जब हम दोस्ती निभाते है तो अफ़साने लिखे जाते है और जब हम दुश्मनी करते है तो तारीख़ बन जाती है
18. मुझे_चाहनेवालों की_तादात_बढती जा रही_है,
मुझसे नफरत करनेवालों, अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ।
19. दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है ..
हम तो Attitude में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है।
2 लाइन स्टेटस जिंदगी (Tow line Life Status in Hindi)
20. सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम,
मैंने लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!
21. जब जिंदगी देती है, तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है, तो लिहाज नहीं करती!
22. जो गिरकर संभल जाता है,
वो अकसर जिंदगी को समझ जाता है।
23. जिंदगी के सारे महंगे सबक,
सस्ते लोग ही सिखाते है।
24. किसी की मजबूरी का….मजाक ना बनाओ यारों..!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है..!!