क्या हर 15 मिनट में पानी पीने से दूर भाग जाएगा COVID- 19, जानें फ्लू और Corona के लक्षण में फर्क

0
क्या हर 15 मिनट में पानी पीने से नहीं दूर भाग जाएगा COVID- 19, जानें फ्लू और Corona के लक्षण में फर्क

कोरोना महामारी से अभी तक पूरी दुनिया 7 लाख से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और भारत में यह संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि 35 लोगों की इस संक्रमण के कारण मृत्यु भी चुकी है। यही वजह है कि तेजी से फैलते इस संक्रमण से बचने के लिए लोग कोरोना वायरस के जानलेवा खतरे  से बचने के लिए हर तरीका अपनाने के लिए तैयार हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि सोशल प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के कोरोना से बचाव के टिप्स काफी तेजी से वायरल हो रहें हैं। उनमें से ही एक टिप ये भी है काफी तेजी से वायरल हो रही है कि यदि कुछ मिनटों के अंतराल पर पानी पीकर कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता हैं।

क्या 15-15 मिनट पर पानी पीने से वायरस मर जाएगा?

सोशल मीडिया पर शेयर की गई ओरिजनल पोस्ट में कहा गया है कि हमें मुंह और गले को हमेशा गीला रखना चाहिए और हर 15 मिनट पर पानी पीना चाहिए। इसके पीछे दलील दी गई है कि ऐसा करने से हमारी ग्रासनली से वायरस साफ हो जाएंगे और फिर पेट में जाकर एसिड से मर जाएंगे।

कोरोना संक्रमण से बचने के इस तरीके को लेकर लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में एपिडेमोलॉजिस्ट कल्पना सबापैथी ने बीबीसी फ्यूचर से बताया कि ये कुछ ज्यादा ही सामान्य तरह से पेश कर दिया गया है। वह कहती हैं, संक्रमण किसी एक वायरल कण से नहीं बल्कि हजारों या लाखों पार्टिकल्स के संपर्क में आने से होता है इसलिए ग्रासनली से कुछ की सफाई से बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

इसके आगे वह कहती हैं कि इस थ्योरी की एक ये भी दिक्कत है कि इसमें केवल संभावना है कि आप सारे वायरस को अपने पेट तक पहुंचाकर मार सकें। आप तब तक अपनी नाक से भी कुछ वायरस अपने भीतर ले जा चुके होंगे। अगर ये भी मान लें कि वायरस आपकी नाक या श्वासनली तक नहीं पहुंच पाया तो भी ये आपके शरीर में अन्य तरीकों से भी पहुंच सकता है। कई लोग अपनी आंखों को छूकर भी संक्रमण अपने शरीर के भीतर पहुंचा सकते हैं।

वैसे भी मुंह के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का मुख्य तरीका नहीं है। किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकली छींटों को सांस में लेने से कोरोना वायरस ज्यादा फैलता है। पानी पीने से कोरोना वायरस से निपटने का तरीका कारगर ना होने के पीछे एक और वजह है।

आपको लग सकता है कि कोरोना वायरस अगर आपके पेट में पहुंचते हैं तो वे तुरंत खत्म हो जाते हैं क्योंकि पेट में मौजूद अम्लीय रसों का pH (अम्लीयता का पैमाना) 1 से 3 के बीच में होता है। लेकिन स्टील को तोड़ने वाली बैटरी एसिड की तुलना में ये बहुत कम असरदार है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पानी पीने से कोरोना वायरस के संक्रमण रुकने को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है।

फ्लू और Corona के लक्षण में मुख्य अंतर क्या है?

सरकार के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बातचीत के दौरान बताया कि आम फ्लू और कोरोना वायरस के symptoms में  बहुत ही बारिक सा फर्क होता है। दोनों के शुरूआती लक्षण करीब-करीब एक समान ही होते हैं, जिन्में अंतर पता लगा पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। जैसे कि-

फ्लू के मुख्य लक्षण

  • जुकाम (नाक का लगातार बहना)
  • खांसी
  • सिरदर्द
  • आंखों का लाल होना
  • आंखों से पानी आना

 

कोरोना के मुख्य लक्षण

  • सूखी खांसी
  • सांस लेने में तकलीफ
  • बुखार आना

 

-इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। लेकिन इस प्रकार के लक्षण महसूस होने पर डॉक्टर से जांच जरूर करा लें। इन्हें हल्के में न लें। क्योंकि कोरोना अगर बढ़ जाता है तो इस पर काबू कर पाना कठिन हो जाता है।

 

नोट- 1.फ्लू में माइल्‍ड इनफेक्‍शन रोकथाम के उपायों जैसे गरम पानी पीने आद‍ि से ठीक हो जाता है, लेकिन कोविड-19 के साथ ऐसा नहीं है।

2.अगर किसी को केवल गले में खराश वगैरह है, तो यह कोरोना वायरस का लक्षण नहीं हो सकता है। दूषित पानी पीने से किसी के गले में खराश हो सकती है। ऐसे लक्षण दिखने पर आपको परेशान नहीं होना चाहिए। न ही गले में खराश होने से आपको चिंता करनी चाहिए। हां, समस्या बढ़ने पर आपको अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लेनी चाहिए।

इन लोगों को है कोरोना से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

  • कोरोना वायरस के गंभीर केस में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।
  • उम्रदराज़ लोगों या फिर जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है, जैसे कि- अस्थमा, मधुमेह, दिल की बीमारी आदि है, ऐसे लोगों में कोरोना वायरस का खतरा है।

 

यदि कोरोना वायरस से जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here