सेबी में ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन (SEBI Assistant Manager Recruitment 2020) जारी हो चुका है और इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यदि आप भी SEBI Grade A 2020 की परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं, तो तुरंत आईबीपीएस की ऑफिशल sebi.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जी हां, दोस्तों आज हम आपको बताएंगें कि कितने पदों पर SEBI Grade A 2020 भर्ती निकाली गई है? कैसे और कब तक आप आवेदन कर सकते हैं? साथ ही आपको बताएंगे कि सेबी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2020 के लिए पात्रता क्या निर्धारित की गई है? इसके लिए आवेदक की आयु सीमा क्या होनी चाहिए? आपको कितना आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा?
SEBI Grade A 2020: कब तक होंगे आवेदन
सेबी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पहले 23 मार्च 2020 तक चलेनी थी, जो अब SEBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की नई अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है।
SEBI Grade A 2020 की पात्रता (Eligibility)
- सेबी में ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) पदों के लिए विभाग के अनुसार योग्यता मानदंड अलग-अलग हैं।
- उम्मीदवारों को सम्बन्धित विभाग के अनुरूप विषय में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री या सीए या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।
- योग्यता मानदंड को आप नोटिफिकेशन में देखा सकते हैं।
Click Here: पात्रता की विस्तृत जानकारी
SEBI Grade A 2020 के लिए आयु सीमा (Age limit)
- आयु सीमा की बात करें, तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
- हालांकि, आरक्षित श्रेणियों – ओबीसी, एससटी, एसटी और अन्य के लिए सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों के लिए हैं आवेदन आमंत्रित
- ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) – 147 पद
- विभाग – जनरल, लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, रिसर्च और ऑफिशियल लैंग्वेज।
SEBI Grade A 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सेबी ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2020 के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in के कैरियर सेक्शन में दिये गये लिंक के माध्यम से किया जा सकता है।
- या फिर उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक https://www.sebi.gov.in/sebiweb/other/careerdetail.jsp?careerId=147 पर सीधे-सीधे क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं।
SEBI Grade A 2020 ऑनलाइन आवेदन के Easy Steps
Step 1- सबसे पहले आपको ऑफिशियल लिंक https://www.sebi.gov.in/sebiweb/other/careerdetail.jsp?careerId=147 पर क्लिक करना है।
Step 2-जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको Online Application Link पर क्लिक करना है।
Step 3-उसके बाद अगले टैब में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड तथा Security Code डालकर लॉगिन होना है। यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप पंजीकरण कर लें।
Step 4-उसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गयी सारी जानकारियां सही प्रकार से भर देनी है।
Step 5-फिर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करना हैं और एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देना है।
SEBI Grade A 2020 ऑनलाइन आवेदन शुल्क
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आवेदक सामान्य/OBC/EWSs कैटेगरी से संबंधित है, तो उसे 1000 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
- जबकि SC/ST/PwBD श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले को 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
SEBI Grade A 2020 की परीक्षा का प्रारूप देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
Click– SEBI Grade A 2020 Exam Format
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही आपका आवेदन-पत्र भरने को लेकर कोई सवाल या समस्या है, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे बता सकते हैं।