प्रगति स्कॉलरशिप योजना: जाने तकनीकी शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा करने वाली छात्राएं सालाना पा सकती है 50, 000 रूपये

0
PRAGATI SCHOLARSHIP SCHEME
PRAGATI SCHOLARSHIP SCHEME

तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने वाली लड़कियो की आर्थिक मदद करने के लिए ‘आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन’ ने ‘PRAGATI SCHOLARSHIP SCHEME’ (AICTE ) नाम से एक योजना चलाई है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

प्रगति योजना क्या है?

प्रगति एक एमएचआरडी (MHRD ) योजना है जिसे AICTE  द्वारा लागू किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों की आगे की पढ़ाई और भविष्य में करियर स्थापित करने के लिए उनकी मदद करना है। यह योजना “तकनीकी शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने” के लिए चलाई गयी है। युवा महिलाओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने और एक सफल भविष्य के लिए तैयार करने का अवसर देने का यह योजना एक प्रयास है।

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि प्रगति स्कॉलरशिप योजना  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE  ) द्वारा चलाई एक सरकारी स्कॉलरशिप  योजना है। इस स्कॉलरशिप  योजना के तहत तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेधावी छात्राओं को हर साल कुल 5,000 स्कॉलरशिप दी जायेंगी। हर साल स्कॉलरशिप विजेताओं को 50,000 रूपय की राशि जायेगी। साल 2014-15 में इस स्कॉलरशिप  योजना की शुरुआत की गयी थी। तब से लेकर अब तक हजारों छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप योजना से लाभान्वित किया गया है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 / Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 

प्रगति योजना का लाभ कौन-कौन सी छात्रायें ले सकती हैं? 

  • छात्रा को एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान में लेटरल एंट्री (पार्श्व प्रवेश) के माध्यम से डिग्री लेवल के कोर्स के प्रथम वर्ष या डिग्री स्तर के कोर्स के दूसरे वर्ष में एडमिशन मिला होना चाहिए।
  • एक परिवार से लगभग 2 ही लड़कियों को ही इस स्कॉलरशिप योजना से लाभ मिल सकता है।
  •  छात्रा के परिवार के सभी स्रोतों से पारिवारिक आय हर साल 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा जारी वैध आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • हर साल कुल 5,000 लड़कियों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।

प्रगति स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि- 

50,000 रूपये हर साल AICTE  द्वारा एप्रूव संस्थान में टेक्निकल डिग्री पढाई के लिए प्रत्येक वर्ष के लिए दिया जायेगा। डिग्री के पहले साल में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को अधिकतम 4 साल और दूसरे वर्ष में एडमिशन लेने वाली छात्राओं के लिए अधिकतम 3 वर्ष लेटरल एंट्री के माध्यम से कॉलेज शुल्क के भुगतान, कंप्यूटर, स्टेशनरी, किताबें, उपकरणों की खरीद के लिए एकमुश्त राशि के रूप में दिया जायेगा या छात्रावास शुल्क एवं चिकित्सा शुल्क आदि के एवज में उन्हें कोई अन्य अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। 

प्रगति स्कॉलरशिप योजना के लिए कैसे अप्लाई करें-

  • पात्रता शर्तों को पूरा करने वाली छात्रा को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने और एआईसीटीई की वेबसाइट पर नोटिस आने के बाद नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी)  पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले आवेदकों को ‘New Registration’ बटन पर क्लिक करके एनएसपी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इसके बाद दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए सभी डिटेल्स को भरना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आवेदन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब, आवेदकों को प्रगति आवेदन पत्र भरने के लिए अपनी एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एनएसपी पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • आवेदकों को पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाएगा (यह जरूरी होगा)।
  • इसके बाद, आवेदकों को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरना होगा। 
  • आवेदकों को जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपीज को अपलोड करना होगा और आवेदन पत्र जमा करना होगा।
  • इन सबके बाद जहाँ छात्रा पढ़ रही है उस संस्थान को आवेदन पत्र को संत्यापित करना होगा। 
  • संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) इन आवेदनों को जांच के दूसरे स्तर के रूप में सत्यापित करेगा।

आवेदन करने का समय सीमा- 

अक्टूबर से दिसंबर शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए इस आवेदन फॉर्म को भरने की आखिरी तिथि 31 अक्टूबर, 2022 थी। 

प्रगति स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज- 

इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों को प्रगति स्कॉलरशिप आवेदन पत्र भरते समय आवेदकों को अपने पास रखने चाहिए। उम्मीदवारों को अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करना होगा।

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  •  कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • हाल ही में बनवाया गया आय प्रमाण पत्र
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रथम वर्ष के डिग्री/डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए जारी प्रवेश पत्र
  • वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए भुगतान किए गए शिक्षण शुल्क की रसीद 
  • आधार से जुड़ी बैंक पासबुक जिसमें आवेदक का नाम, एकाउंट नम्बर,  आईएफएससी कोड आदि हो। 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर

प्रगति स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदकों का चयन किस आधार पर होता है?

  • AICTE प्रगति स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों का चयन AICTE द्वारा एप्रूव कॉलेज/संस्थान के तकनीकी कोर्स  में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा लाई गयी मेरिट के आधार पर किया जाता है।
  • प्रगति स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं का चयन करते समय कुल सीटों में से 15% अनुसूचित जाति के लिए, 7.5% अनुसूचित जनजाति के लिए और 27% ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
  • प्रगति स्कॉलरशिप योजना के निम्न कॉन्टैक्ट डिटेल्स से ले सकते हैं जानकारी 
  • AICTE प्रगति स्कॉलरशिप के संबंध में किसी भी सवाल के मामले में, आवेदक नीचे बताई गयी ईमेल आईडी पर अपने सवाल भेज सकते हैं।

ईमेल आईडी: pragatisaksham@aicte-india.org

प्रगति स्कॉलरशिप योजना से सम्बंधित सवाल और उसका जवाब 

प्रश्न- प्रगति स्कॉलरशिप योजना में कितना रुपये सरकार देती है?

उत्तर- 50,000 रूपये 

प्रश्न- प्रगति स्कॉलरशिप योजना का लाभ कौन-कौन सी छात्राएं ले सकती है?

उत्तर-जो छात्राएं किसी AICTE द्वारा एप्रूव संस्थान से कोई तकनीकी डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही है वे इस योजना के तहत हर साल  50,000 रूपये का लाभ ले सकती है। 

प्रश्न- 2022 के लिए  प्रगति स्कॉलरशिप योजना के लिए कब अप्लाई किया जा सकता है?

उत्तर- इस योजना के लिए अप्लाई करने की आखिरी तिथि 31 अक्टूबर 2022 थी। 

प्रश्न- प्रगति स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है 

उत्तर- इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको NSP Portal पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा इसके बाद आपको वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा। फिर आप जिस AICTE एप्रूव संस्थान में पढ़ती हैं वहां पर इस फॉर्म को सत्यापित कराना होगा।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here