इतने लोगों की टीम के साथ होती है Man Vs Wild की शूटिंग

0

डिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध प्रोग्राम ‘मैन वर्सर्ज वाइल्ड’ का ताजा एपिसोड 180 देशों के लोगों के लिए काफी दिलचस्प रहा जिसमें इस एपिसोड के सुपरस्टार बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए। 

इस शो में बेयर ग्रिल्स लोगों को मुश्किल वक्त में जिंदा रहने की आर्ट सिखाते हैं।    

Man Vs Wild शो में कई हॉलीवुड स्टार आ चुके हैं। इस एपिसोड में बेयर के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शो का हिस्सा रह चुके हैं। इस शो को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स बड़े-बड़े खतरों का सामना करते नजर आते हैं उन्होंने शूटिंग के दौरान कई खतरनाक-घने जंगलों और पहाड़ों की खाक छानी है। शो के दौरान खुद को जिंदा रखने के लिए वह कभी भागते हुए, कभी पानी में तैरते और कभी जानवरों को मारकर खाने का इंतजाम करते नजर आते हैं। आइए जानते हैं कि  इस शो की शूटिंग कैसे की जाती है और कितने लोगों की टीम बेयर के साथ रहती है।

जंगलों में बेयर के साथ रहते हैं 6 लोगों का क्रू

शो की शूटिंग के दौरान बेयर के साथ हमेशा एक कैमरामैन रहता है। इसके अलावा उनके साथ कई अन्य लोग भी होते हैं, ये लोग हर वक्त बेयर की सुरक्षा के लिए साथ रहते हैं।

कई बार शो के नकली होने का  आरोप भी लगता रहा है। हालांकि, बेयर के फैंस को इससे फर्क नहीं पड़ता, दर्शक हमेशा उनके साहसिक कार्यों को देखने के लिए तैयार रहते हैं । शूटिंग में बेयर के पास विशेषज्ञों की पूरी टीम होती है। Man Vs Wild  शो के दौरान बेयर के साथ कैमरामैन के अलावा साउंडमैंन, स्टंट एक्सपर्ट, डायरेक्टर और दौ अन्य लोग भी होते हैं। क्रू के लोग बेयर की कई तरह से मदद करते हैं। इस उशो का एक एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शूट किया गया है, जिसका प्रसारण 12-अगस्त 2019 को हुआ था।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here