जानिए श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग, लिस्ट, टाइम टेबल और किराया के बारे में

0
railway

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे हुए ऐसे श्रमिक जिन्हें अपने राज्य वापस जाना हैं उनके लिए सरकार की ओर से एक बहुत अच्छी खबर आई हैं। केंद्र सरकार ऐसे श्रमिकों के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही हैं जो भी श्रमिक इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं वह ऑनलाइन स्पेशल ट्रेन की लिस्ट चेक कर उसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। खास बात यह हैं कि इस ट्रेन में न सिर्फ श्रमिक बल्कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, पर्यटक, तीर्थयात्री एवं छात्र यात्रा कर सकते हैं। आईए आपको बताते है ट्रेन की लिस्ट और उसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में।

railway
ट्रेन का नाम -श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
लॉन्च की तारीख- अप्रैल, 2020
लॉन्च की गई रेल मंत्री पियूष गोयल जी द्वारा
शुरुआत की गई 2 मई, 2020 से
लाभार्थी- देश के प्रवासी श्रमिक, पर्यटक, तीर्थयात्री, छात्र
संबंधित विभाग / मंत्रालय- रेल मंत्रालय
जानिए श्रमिक एक्सप्रेस लॉकडाउन स्पेशल ट्रेन की विशेषताओं के बारे में

railway
ट्रेन शुरू करने का उद्देश्य :- लॉकडाउन लगे होने के बावजूद भी इस स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे नागरिकों को जोकि अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें उनके घर सही से तरीके से पहुंचाना है।
ट्रेन में कौन कर सकता यात्रा :- संबंधित विभाग द्वारा शुरू की गई श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में न सिर्फ श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति हैं, बल्कि इसमें ऐसे लोग भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जोकि पर्यटक, तीर्थयात्री या छात्र हो।
ट्रेन की यात्रा :- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जा रही श्रमिक ट्रेनें जिन राज्यों में संचालित की जायेंगी, उन सभी राज्यों की सरकारों की अनुमति के आधार पर ही पॉइंट टू पॉइंट ट्रेन यात्रा करेगी।
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया :- संबंधित विभाग द्वारा अभी केवल इन ट्रेनों की शुरुआत की गई हैं इसके लिए यात्रियों को किराया कितना देना होगा इसकी जानकारी जल्द ही साझा की जा सकती है और इस मामले पर लगातार राजनीति चल रही है।
अन्य सुविधा :- इन ट्रेन्स में यह सुविधा दी जा रही हैं कि यदि लंबे रूट की ट्रेन हैं, तो उसमें यात्रा करने वाले लोगों को एक बार निशुल्क भोजन एवं पीने का पानी आदि प्रदान किया जायेगा।

श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सूची (Shramik Express Lockdown Special Train List)
शुरुआत में केवल 6 लॉकडाउन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए अनुमति दी गई हैं।आने वाले समय में भारत रेलवे के अनुसार अधिक श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जायेंगी। ये 6 ट्रेनें हैं –
तेलंगाना टू झारखण्ड
नासिक टू लखनऊ
अलुवा टू भुवनेश्वर
नासिक टू भोपाल
जयपुर टू पटना
कोटा टू हटिया

railway
जानिए श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में बुकिंग की प्रक्रिया (Shramik Express Lockdown Special Train Booking Procedure)
भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से बुकिंग नहीं की जा सकेगी। जिन भी राज्यों में फंसे हुए नागरिकों को अपने राज्य वापस जाना हैं, उन्हें अपना अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा आपके राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जांच करने के बाद आपको सूचित किया जायेगा। हालांकि इसके लिए अभी कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की वेबसाइट नहीं बनाई गई हैं, जिसमें आप रजिस्ट्रेशन, ट्रेनों के नंबर, टाइम टेबल, रूट, शेड्यूल आदि चीजें देख सकते हैं। लेकिन जैसे ही इन सभी जानकारी को सरकार द्वारा जारी किया जायेगा, इसे आप हमारे इस लेख में देख सकेंगे।
जानिए श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से संबंधित कुछ बातें
रेलवे एवं राज्य सरकारें इन कॉविड – 19 लॉकडाउन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के सवार होने पहले ट्रेन के कॉर्डिनेशन और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करेंगी।
ऐसे यात्री जो कि पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाते हैं, उन्हें ही इन ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति मिलेगी।
इसके आलवा श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री के लिए यह आवश्यक है कि फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
जब यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे तो उस दौरान राज्य सरकारें उनके भोजन और अन्य सुविधायें प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होंगी।
भारतीय रेलवे द्वारा आने वाले समय में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में ये स्पेशल ट्रेन चलाई जायेंगी।
अतः यदि आप भी किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं और वापस अपने राज्य आना चाहते हैं, तो यह सुविधा आपको जल्द से जल्द प्रदान की जा सकती हैं। इसके लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट में करा लें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here