पी. चिदंबरम को CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध प्रदर्शन करेंग कार्ति चिदंबरम

0

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम को बुधवार देर रात को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेट और सांसद कार्ति चिदंबरम आज यानी गुरुवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंच गए हैं। इस दौरान कार्ति ने कहा कि केवल पिता को नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेज पार्टी को टारगेट किया जा रहा है। कार्ति ने बताया कि आज इसके विरोध में जंतर-मंतर पर वह धरना करेंगे। 

गुरूवार को सीबीआई चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। इस मुद्दे पर पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने सरकार को घेरा और कहा कि कश्मीर मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए सरकार ये सब कर रही है। चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना होने के दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कार्ति ने ये भी कहा कि यह राजनीतिक बदला है, मेरे पिता सीबीआई द्वारा दिए गए सभी समन पर पेश हुए हैं। सिर्फ अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने का मतलब ये नहीं है कि उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का समर्थन के लिए शुक्रिया साथ ही कहा मेरी तलाशी चार बरा ली गई और मैं 20 से अधिक समन पर हाजिर हुआ। हर सत्र कम से कम 10 से 12 घंटे का था। 12 दिनों तक सीबीआई का मेहमान बना रहा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here