क्या है ये Howdy Modi जिसपर है पूरी दुनिया की नजर

0

Howdy Modi इवेंट ह्यूस्टन में 22 सिंतबर को आयोजित किया जाना वाले है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद होंगे साथ ही इस प्रोग्राम में अमेरिका के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

अमेरिका में होने वाले Howdy Modi प्रोग्राम पर पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई हैं। यह प्रोग्राम खासकर पीएम मोदी के लिए आयोजित किया गया है जिसमें अमेरिका में रहने वाले करीब 50 हजार से ज्यादा भारतीय हिस्सा लेने वाले हैं। इस इवेंट में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। इस इवेंट में ट्रंप के साथ अमेरिका के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

यह एक ऐतिहासिक मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही यह भी पहली बार होगा जब दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के अध्यक्ष संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इस इवेंट के लिए नारा है “शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर” यानी साझा सपने, उज्जवल  भविष्य। इस कार्यक्रम के लिए  50 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्टर कराया है, हालांकि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से भारतीय समुदारय के लिए है, लेकिन इसमें कोई भी शामिल हो सकता है।

Howdy शब्द का मतलब है How Do You Do यानी आप कैसे हैं जिसका मकसद अमेरिका और भारत के रिशतो को मजबूत करना है। इस बात का अंदाजा कार्यक्रम में ट्रंप की मौजूदगी से ही लगाया जा सकता है। साथ ही इसका मकसद पिछले दिनों व्यापार को लेकर पैदा हुए भारत और अमेरिका के बीच तनाव को कम करना भी हैं यह इवेंट दोनों देशों के अधिकारियों के बीच व्यापार वार्ता और कश्मीर मुद्दे को लेकर भी अमेरिका समर्थन दर्शाना चाहता है।

हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम कर रहा है। टेक्सास इंडिया फोरम एक गैर-लाभाकारी संगठन है। इस संगठन का मकसद भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के लिए 1000 से ज्यादा Voulnteer और 650 टेक्सास स्थित वेलकन पार्टनर ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here