कैसे पायें पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ?

1
How to get the benefit of Pashu Kisan Credit Card?
How to get the benefit of Pashu Kisan Credit Card?

मित्रों अगर आप डेयरी खोलना चाहते है तो इसके लिए गवर्नमेंट पशु पालन हेतु किसानों  को लोन  दे रही है। गवर्नमेंट द्वारा प्राप्त इस लोन  से आप अपनी डेयरी खोल सकते है। सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशु पालक भाइयों को कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रही है। इस योजना के अंतर्गत गाय पालन हेतु 40 हजार का लोन  एवं भैस पालन के लिए 60 हजार का लोन  सरकार द्वारा दिया जा रहा है।  एक तरह से एक पशु पालक को ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रूपये तक का लोन  सरकार द्वारा पशु पालन एवं डेयरी के लिए दिया जा रहा है। पशु किसान  क्रेडिट कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए इस लेख में आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी  सारी जानकारी दी गयी है। यह लेख आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में काफी मदद करेगा। 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का शुरुआत उन किसान भाइयो के लिए किया गया है जिनके पास कृषि हेतु भूमि कम है या एकदम से नही है। ये किसान भाई पशु पालन गाय, भैस, बकरी  आदि का पालन करते है।  इन किसान भाइयो का इस योजना का लाभ देना सरकार का मुख्य लक्ष्य है।  इन्ही किसान भाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए पशु किसान क्रडिट कार्ड योजना शुरू की गयी है।  इस योजना का उद्देश्य उन किसान भाइयो को फायदा पहुँचाना है जो धन के अभाव में अपने पाले हुए पशुओ को बेंचना पड़ता है, या पशुओ के बीमार होने पर धन के अभाव में बीमार पशुओं का उपचार नहीं करा पाते है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत इस तरह की किसी भी  समस्या के आने पर इन पशु पालक किसानों को गवर्नमेंट द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी।  

पशु किसान क्रेडिट कार्ड  योजना के तहत  कोई किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसको 40 हजार रूपये एवं अगर भैंस का पालन करता है तो उसको गवर्नमेंट द्वारा 60 हजार रूपये का प्रति भैस किसान  पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण प्रदान किया जाता है।  पशु पालन करने वाले पशु पालक किसान भाई इस योजना के तहत एक लाख साठ का ऋण प्राप्त कर सकते है। 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा- 

  • इस योजना के तहत किसानों  को पशु खरीदने के लिए लोन इन्स्टालमेन्ट में मिल जाता है।
  • इस योजना में प्रदान किया गया लोन  4% वार्षिक ब्याज की दर से चुकाना पड़ता है।
  • इस योजना में पशु पालकों को 1 लाख 60 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। 
  • पशु पालकों को अलग-अलग पशु ख़रीदने के लिए अलग-अलग धनराशि दी जाएगी।
  • लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए ही यह पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लायी गयी है। जो किसान भाई आर्थिक रूप से कमजोर है उनके जीविकोपार्जन हेतु इस योजना के अंतर्गत लोन  प्रदान किया रहा है।
  • किसानों  को गाय  पालन के लिए प्रति गाय 40 हजार रूपये का लोन  दिया जाता है।
  • अगर आप भैंस पालन के इच्छुक है तो इस योजना के तहत 60 हजार प्रति भैंस का लोन  किसानों को दिया जाता है।
  •   इस योजना में अगर किसान भाई बकरी पालन करना चाहते है तो उनको इस योजना के तहत 4 हजार रूपये का लोन  मिलता है। 
  • सूअर पालन के इच्छुक किसानों को 16 हजार 300 रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से प्रदान किये जायेंगे।
  • पशु पालकों को प्रति वर्ष 7% वार्षिक ब्याज देना पड़ेगा अगर धनराशि समय पर जमा करते है तो 4 % ही ब्याज देना होगा।
  • एक वर्ष के ब्याज का भुगतान करने के उपरांत दूसरे वर्ष के लिए धनराशि प्रदान की जायेगी।
  • अगर धनराशि 3 लाख है तो उसके लिए ब्याज की दर 12 % होगी।
  • इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड का प्रयोग डेबिट कार्ड के जैसे कर सकते है। 

यह भी पढ़े-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवश्यक डॉक्यूमेंट-

  • दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते है कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। इस योजना में लगने वाले डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे  दी गयी है।
  •  इस योजना का  लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी किसान के पास पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड का होना जरुरी है।
  • लाभार्थी किसान का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। 
  • लाभार्थी किसान का मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
  • लाभार्थी किसान की पासपोर्ट आकार की फोटो।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने पास के बैंक में अथवा पशु पालन विभाग के कार्यालय जाना होगा।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट को आपने साथ ले जायें।
  • कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा उसको भरकर आपको जमा करना होगा। 
  • लाभार्थी किसान को रजिस्ट्रेशन फॉर्म  सावधानी पूर्वक भरना चाहिए। 
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ बैंक अधिकारी के पास  जमाकर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के एक माह में आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।
  • आपको बैंक जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करना होगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े प्रश्न एवं उनके उत्तर-

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड फायदा कौन- कौन ले सकता है?

वो सभी किसान भाई इस योजना का फायदा ले सकते है  जिनके पास भूमि कम है या एकदम से भूमि ही नहीं है। इस योजना के तहत दूध का व्यवसाय करने के लिए किसान भाई गाय या भैंस पालन के लिए इस योजना के अंतर्गत ऋण लेकर दूध का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

  • इस योजना का उद्देश्य क्या है? 

 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य उन किसान भाइयो को फायदा पहुँचाना है जो धन के अभाव में उनको अपने पाले हुए पशुओ को बेंचना पड़ता है, या पशुओ के बीमार होने पर धन के अभाव में बीमार पशुओं का उपचार नहीं करा पाते है।  पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत इस तरह की किसी भी  समस्या के आने पर इन पशु पालक किसानों को गवर्नमेंट द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी।  

 

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसके अंतर्गत आता है?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड “पशु पालन विभाग” के तहत आता है। 

  • इस योजना के अंतर्गत कितना ऋण मिलता है?

 किसान पशु क्रेडिट कार्ड के तहत  एक लाख साथ हजार का ऋण मिलता है। 

  • इस योजना में  कितना ऋण  मिलता  है?

प्रति गाय 40000 रूपये एवं प्रति भैंस 60000 रूपये कुल मिला कर 160000 रूपये का ऋण पशु  पालन के लिए  प्रदान किया  जाता है। 

  • इस योजना अंतर्गत कौन कौन पशु पालन हेतु ऋण प्रदान किया जाता है?

गाय, भैंस, भेंड़, बकरी मुर्गी, सूअर, मछली

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड का रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहाँ मिलेगा?

रजिस्ट्रेशन फॉर्म बैंक से मिलेगा। 

 

 

हमें उम्मीद है “कैसे पायें पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ?” इस लेख में आवेदन फॉर्म भरने के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है। हम आपके सवालों के जवाब यथाशीघ्र देगें। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here