आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। ई-आधार क्या होता है?

0
how to download E-Aadhar Card
how to download E-Aadhar Card

मौजूदा समय में आधार कार्ड पहचान का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। नवजात शिशु से लेकर वृद्ध व्यक्ति सबके के लिए आधार कार्ड की उपयोगिता उतनी ही है। जहां छोटे बच्चे को स्कूल में प्रवेश के समय आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है तो वहीँ वृद्ध लोगों को पेंशन के लिए आधार कार्ड देना पड़ता है।

बच्चे को टीका लगवाना हुआ तब भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है क्योंकि वहां भी आधार कार्ड का विवरण लिखा जाता है। आधार कार्ड की जितनी आवश्यकता नवजात शिशु के लिए पड़ती है उतनी आवश्यकता वृद्ध व्यक्ति को भी पड़ती है।

बैंक, किसी सरकारी योजना, वृद्धापेंशन आदि के फॉर्म भरने में भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। देखा जाये तो आधार कार्ड प्रत्येक इंसान के लिए अति आवश्यक हो गया है। बिना इसके कोई भी लाभ नही पा सकता है।

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा बनाया जाता है। यही आधार कार्ड बनाने की शीर्ष संस्था है। देश के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड इसी के द्वारा जारी किया जाता है। इसकी फ्रेंचाइजी पूरे देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले तहसील में उपलब्ध है। जहां से लोग आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते है।

कभी-कभी देखने को मिलता है कि पास पड़ोस का या अपने ही परिवार के सदस्य या दोस्त जो आधार कार्ड बनवाने तो आधार केंद्र जाते है। और आधार कार्ड बनाने की सारी प्रक्रिया को पूरी करते है लेकिन उसके बाद भी आपका आधार कार्ड नही आता है। या फिर ऐसा भी देखा गया है जिनका बनकर आया होता है उनका भी कही गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है या फिर कही गिर जाता है।

ऐसी घटना अगर आपके साथ होती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है हम आपको इस लेख में इस प्रकार की समस्या से समाधान पाने का पूरा तरीका बतायेंगे किस प्रकार आप अपना खोया आधार कार्ड डाऊनलोड कर सकते है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से जारी होने वाले आधार कार्ड को आप खुद से डाऊनलोड करके अपने प्रयोग में ला सकते है। भौतिक आधार आधार कार्ड की जगह आप इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड (ई-आधार) का प्रयोग 24 घन्टे पड़ने वाले काम में ला सकते है। उसको अपने पास पहचान पत्र के तौर पर रख सकते है।

इस लेख में आपको ई-आधार से संबंधित सारी जानकारी दी जायेगी।

ई-आधार क्या होता है?

ई-आधार मतलब इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड यह कूटबद्ध (पासवर्ड) द्वारा सुरक्षित आधार कार्ड की कॉपी होती है। जो कि भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण से डिजिटल हस्ताक्षर होकर मिलती है।

ई-आधार कार्ड को डाऊनलोड कहां से करे?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर डाऊनलोड कर सकते है।

वेबसाइट खुलने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा Get Aadhar, इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Downlod Aadhar card का ऑप्शन आयेगा। वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर जो चोरी हो गया है उसको भरकर आधार कार्ड डाऊनलोड कर सकते है और अपना वर्चुअल आईडी भी भरकर फिर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना पड़ेगा उसके बाद आपका ई आधार कार्ड डाऊनलोड हो जायेगा। फिर आप उसको प्रिंटआउट निकलवाकर अपने प्रयोग में ला सकते है।

ई-आधार कार्ड दो तरह से डाऊनलोड किया जा सकता है। आधार कार्ड बनने के बाद डाक द्वारा आपको नही मिला है तब आप इनरोलमेंट नंबर के माध्यम से, डिजिटल एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम और अपना एरिया पिनकोड भरकर ई-आधार प्राप्त कर सकते हैं।

आधार कार्ड बनवाते समय जो नंबर दर्ज किया गया होगा उसी मोबाइल पर ओटीपी आएगा या फिर कार्ड धारक चाहे तो ओटीपी की जगह टीओटीपी का प्रयोग कर सकते है। टीओटीपी का प्रयोग एम-आधार मोबाइल एप्प का प्रयोग करके प्राप्त किया जाता है।

ई-आधार का पासवर्ड

जब E-Aadhar डाऊनलोड होंने के बाद जब उसको खोलेंगे तो उसमें एक password मांगता है। जो कि वो पासवर्ड कार्ड धारक के अंग्रेजी नाम के बड़े अक्षर में जन्म का वर्ष पासवर्ड में भरना होता है।

पासवर्ड को इस तरह से समझ सकते है। जैसे कार्ड धारक का नाम RAMESH KUMAR GUPTA है जन्मतिथि 1989 है, तो पासवर्ड RAMES1989 होगा। इस password से आसानी से E-Aadhar पीडीएफ को खोल सकते है अपने प्रयोग में ला सकतें है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here