How can I apply for passport in India? – पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

2
पासपोर्ट के लिए दस्तावेज की आवश्यकता

आइये दोस्तों आज हम आपको janhitmejaari.com के माध्यम से बताते है की कैसे आप  PASSPORT  के लिए आवेदन कर सकते हैं :

सबसे पहले आप PASSPORT की वेबसाइट portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject पर जाएं और  “ REGISTER NOW “  पर क्लिक करे . उसमे सबसे पहले  “ REGISTER TO APPLY AT “  में  “ PASSPORT OFFICE “ का चयन करे .

 

उसके बाद अपने नजदीकी  “ PASSPORT OFFICE “ का चयन करे . उसके बाद  “ GIVEN NAME “में अपना  नाम दर्ज करे और “ SURNAME “ में  अपना SURNAME दर्ज करे . उसके बाद “ DATE OF BIRTH “ में अपनी जन्म की तारीख  को दर्ज करे . उसके बाद अपनी EMAIL ID दर्ज करे . यदि आप EMAILID  को अपनी  LOGINID बनाना चाहते हो तो  “ DO YOU WANT YOUR LOGIN ID TO BE SAME AS EMAIL ID “ में “ YES”  क्लिक करे नहीं तो “NO”   क्लिक करे .

उसके बाद यदि आपने NO क्लिक किया है तो अपनी LOGIN ID  बनाए  , और अपना PASSWORD दर्ज करे . उसके बाद “ HINT QUESTION “ में QUESTION  का चयन कर उसका जवाब दर्ज करे . उदाहरण के लिए : BIRTH CITY , FAVIOURITE COLOUR , FIRST SCHOOL .  उसके बाद दिए हुए कोड को डालकर “ REGISTER “ करे . आपके द्वारा दिए गए ईमेल id पर आपको  पासपोर्ट सेवा की तरफ से  CONFIRMATION  मेसेज प्राप्त होगा उसके बाद दुबारा PASSPORT की वेबसाइट पर जाकर आपके द्वारा दिए गए USERNAME   और PASSWORD  को दर्ज कर  LOG IN करे .

उसके बाद  “ SELECT APPLICATION TYPE “   में अपनी  TYPE का चयन करे . उदाहरण के लिए : PASSPORT , PCC  , IDENTITY CERTIFICATE , SURRENDER CERTIFICATE . आप पासपोर्ट का चयन करे .

उसके बाद “ TYPE OF SERVICE” में SERVICE  का चयन करे . उदाहरण के लिए :     FRESH , REISSUE . आप FRESH  का चयन करे .

उसके बाद  APPLICANT AGE में  अपनी उम्र  का चयन कर  “ REQUIRED SCHEME”  का चयन करे . उदाहरण के लिए : NORMAL , TATKAAL

उसके बाद जितने पेज का आप पासपोर्ट बनवाना  चाहते हो उसका चयन करे . उदाहरण के लिए : 36 PAGES , 60 PAGES .

FEE DETAILS :

NORMAL :    36 PAGES : 1500

                        60 PAGES :2000

TATKAAL :     36 PAGES: 3500

                         60 PAGES:4000

 

उसके बाद फीस की पेमेंट करे .उसके बाद  “ APPONTMENT AVAILIBILITY “  पर क्लिक कर अपना APPOINTMENT अपने नजदीकी पासपोर्ट केंद्र और तिथि का चयन करे और सबमिट पर क्लिक करे .

उसके बाद  “ PREVIEW”  पर क्लिक कर अपनी APPLICATION   को चेक कर “ PRINT “ पर क्लिक कर अपनी  APPLICATION  का प्रिंट निकाल ले . उसके बाद चयन किये गए पासपोर्ट केंद्र और तिथि पर जाकर आप अपना APPLICATION  लेकर अपना पासपोर्ट की प्रक्रिया को COMLETE कर ले .

उसके बाद जल्द ही आपको  POLICE VERIFICATION होगी और वह से सब सही मिलने पर जल्द ही आपको आपका पासपोर्ट पोस्ट के द्वारा आपके पते पर प्राप्त हो जाएगा .

अपने पासपोर्ट को “ TRACK “करने के लिए वेबसाइट में “ STATUS TRACKER “ पर क्लिक अपना APPLICATION NUMBER दर्ज  कर आप अपना PASSPORT  का जान सकते हैं आप चाहे तो पासपोर्ट का  APP भी डाउनलोड कर सकते हैं . डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट में दिए लिंक को क्लिक करे . आप APP  से अपनी पासपोर्ट को TRACK  कर सकते हैं .अपनी पासपोर्ट की स्थति को TRACK  करने के लिए  APP में  “ STATUS TRACKER “ पर क्लिक कर  अपना  APPLICATION NUMBER  दर्ज कर आप आसानी से अपनी PASSPORT को TRACK कर सकते हैं .

Comments

comments

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here