हरियाणा सरकार की इनवर्टर और चार्जर योजना का पाएं लाभ / Haryana Inverter Charger Scheme 2022

0
Haryana Inverter Charger Scheme 2022
Haryana Inverter Charger Scheme 2022

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 आवेदन। Haryana Solar Inverter Charger Yojana Registration। सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना आवेदन पत्र। Solar Inverter Charger Scheme Benefit & Eligibility. 

Haryana Solar Inverter Charger Yojana का शुभारंभ हरियाणा गवर्नमेंट द्वारा प्रदेश के कृषकों को लाभ प्रदान करने के किया गया है। इस स्कीम के तहत इन्वर्टर और चार्जर को सोलर सेल के माध्यम से चार्ज करने का काम किया जायेगा। इस स्कीम के अंतर्गत हरियाणा के कृषकों को प्रदेश सरकार द्वारा 300 अथवा 500 वाट क्षमता के Solar Inverter स्थापित किये जायेंगे।  सोलर इन्वर्टर लगाने के लिए गवर्नमेंट द्वारा राज्य के किसानो को 40% अनुदान दिया जायेगा। इस सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत हरियाणा गवर्नमेंट 300 वाट  पर अनुदान के तौर पर 6000 रूपये एवं 500 वाट के Solar Inverter Charger पर अनुदान के तौर पर 10000 रूपये दिए जायेंगे। साथियों हम आज आप सभी को अपने इस लेख के द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 से सम्बंधित सारी जानकारी जैसे एप्लीकेशन प्रोसेस, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता की शर्तें आदि से जुड़ी जानकारी को इस लेख में बताने  वाले है। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना क्या है?

इस योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे है। प्रदेश के जो भी इच्छुक आवेदक है जो इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुदान की धनराशि को पाना चाहते है तो राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Solar Inverter स्वच्छ एवं एनर्जी के हरे स्त्रोत से विद्युत् उत्पादित करने में सक्षम है।  इस योजना से प्रदेश के सभी किसानो को बहुत लाभ होगा। इस Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2022 के अंतर्गत उन लाभार्थियों को 300 वाट क्षमता वाले Inverter Charger मिलेगें, जिन लाभार्थियों के पास 600 से 800 वाट तक क्षमता वाले Solar Inverter होंगे और उस पर 120 से 180 Ah की बैट्री लगी हुई होगी। इस तरह के 300 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 15000 रूपये है।  

यह भी पढ़ें-UP सरकार दे रही किसानों को मुफ्त में सोलर पंप, जानें कैसे उठाएं लाभ / Up Kisan Uday Yojana 2022

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम 2022 का लक्ष्य- 

जैसा की आप सबको भली प्रकार जानते है की प्रदेश के किसानो को अपने Inverter और Pump को  चलाने के लिए विद्युत् पर आश्रित रहना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की है इस Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2022 के तहत कृषक जिनके पास 300 वाट Inverter Charger है उनको 6000 रूपये का अनुदान प्रदान राज्य सरकार की तरफ से प्राप्त होगा। वही दूसरी तरफ जिन किसान भाईयों के पास 500 वाट सोलर इन्वर्टर चार्जर होगा उनको 10000 रूपये अनुदान प्राप्त होगा। Solar Inverter Charger Scheme 2022 का मुख्य लक्ष्य हरियाणा के किसान भाईयों को अच्छी सुविधा मुहैया कराना। सोलर इन्वर्टर की संख्या में वृद्धि होने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। Solar Inverter Charger Pump ऑपरेट करने के लिए Safe Power And Energy Produce करेंगे।  

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 के मुख्य बिंदु-

  • स्कीम का नाम हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 
  • यह योजना हरियाणा गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गयी है। 
  • योजना के पात्र लाभार्थी  प्रदेश के कृषक। 
  • योजना का लक्ष्य प्रदेश के किसान भाईयों को अनुदान प्रदान करना।  
  • आवेदन का माध्यम- ऑनलाइन
  • आधिकारिक वेबसाइट- https://saralharyana.gov.in/

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम के फायदे-

  • इस स्कीम का फायदा हरियाणा प्रदेश के कृषकों को दिया जायेगा। 
  • प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत कृषको को 300 अथवा 500 वाट क्षमता के Solar Inverter लगवाने पर 40% पर अनुदान दिया जायेगा। 
  • Solar Inverter Charger Subsidy Scheme के अंतर्गत, गवर्नमेंट द्वारा 300 वाट पर अनुदान के तौर पर 6000 रूपये और 500 वाट के Solar Inverter Charger पर अनुदान के तौर पर 10000 रूपये की धनराशि राज्य सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी।  
  • Solar Inverter Charger System निर्धारित करेगा कि अधिक समय तक विद्युत् आपूर्ति बाधित होने पर सोलर इन्वर्टर बैट्री का चार्ज लिया जाये। 
  • यह Solar Inverter Charger Subsidy Scheme के अंतर्गत प्रदेश के रहने वाले राज्य के Saral Portal पर Online रजिस्ट्रेशन करके Application Form भर सकते है और इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकते है।  

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 के आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता की शर्ते-

  • इस  स्कीम के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के किसानों को ही इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र माना जायेगा।
  • लाभार्थी हरियाणा का स्थायी रहने वाला होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स, मोबाइल नंबर, पासस्पोर्टे आकार की फोटो। 

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन कैसे करें?

  • प्रदेश के जो भी इच्छुक आवेदक Solar Inverter Charger Yojana2022 के अंतर्गत Online Apply करना चाहते है तो वह नीचे बताये गई प्रक्रिया का अनुसरण करके लाभ प्राप्त कर सकते है। 
  • सबसे पहले लाभार्थी को Haryana Saral अंत्योदय की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जान जाने के उपरांत सामने एक Home Page ओपन होगा।  
  • इस Home Page पर लॉगइन डिटेल्स सेक्शन के अंतर्गत New User? Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सामने एक New Registration Application Form ओपन हो जायेगा। 
  • फिर आपको इस पंजीकरण फॉर्म में जो भी डिटेल्स के बारे में पूछा गया है जैसे नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि सभी को ध्यानपूर्वक ठीक से भरना पड़ेगा।  
  • सारी डिटेल्स को भरने के बाद Validate बटन पर क्लिक करें।  
  • उसके बाद फिर आपको User Name  और Password को प्रयोग करके लॉगइन करें। 
  • लॉगइन करने के उपरांत आपको Apply For Services सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद फिर View All Available Services सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर Search Box में Next Solar Inverter Keyword लिखें। 
  • उसके पश्चात कैंडिडेट को Service सेक्शन के अंतर्गत Solar Inverter Chargers के लिए Application पर क्लिक करें। 
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक New Form ओपन होगा।  
  • इस Application Form में जो भी जानकारी पूछी गयी है उसको ठीक से सावधानी पूर्वक भरें। सभी डिटेल्स भरें के बाद Submit Button पर क्लिक करें।  
  • इस प्रकार से आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। 

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना आवेदन स्थिति देखने का तरीका-

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • फिर सामने एक Home Page ओपन होगा।  
  • इस Home Page पर Track Application Online के link पर क्लिक करें।  
  • क्लिक करने के बाद एक New Page ओपन होगा। 
  • उसके बाद फिर अपने विभाग और सेवा का चयन करें और आवेदन पत्र संख्या को भरें। 
  • उसके बाद Check Status के Button पर क्लिक करें।

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको Haryana Solar Inverter Charger Scheme से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी के बारे में बता दिया है। उसके बाद भी आपको किसी तरह की समस्या है तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।  

Address- Akshay Urja Bhawan, Institutional Plot Number1 Sector 17 Panchkula 

E-mail ID- hareda@chd.nic.in 

Fax Number- 0172-2564433 

Helpline Number-0172 2585733 / 2585433 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here