घर बैठे करें हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में ऑनलाइन आवेदन

0
Mukhymantri Teerath Darshan Yojana in Hindi
Mukhymantri Teerath Darshan Yojana in Hindi

हर इंसान का अपने जीवन में कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा भ्रमण करने का सपना होता है। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपना सपना पूर्ण नही कर पाते है। लोगो की इसी परेशानी को देखते हुए हरियाणा के चीफ मिनिस्टर जी ने हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को शुरू किया है। इस योजना के द्वारा प्रदेश के सभी बूढ़े व्यक्ति को तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा।  

 हरियाणा चीफ मिनिस्टर तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृद्ध व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क तीर्थ दर्शन कराये जाते है। प्रदेश सरकार की तीर्थ दर्शन योजना के तहत सभी धर्मों के व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जाता है। यदि आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है तथा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का फायदा पाना चाहते है तो आपको Offline रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आज के अपने इस लेख के माध्यम से हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने वाले है। 

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 

हरियाणा के चीफमिनिस्टर के द्वारा प्रदेश के बुजुर्ग व्यक्तियों को धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने हेतु इस योजना को शुरू किया गया है। हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत गरीब फैमिली के व्यक्ति को फ्री तीर्थ यात्रा की सेवा प्रदान की जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा पर जाने स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत होने वाले व्यय का 70% खर्च प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है शेष का 30% व्यय स्वयं लाभार्थी को करना होता है। प्रत्येक वर्ष इस योजना के तहत पर्यटन विभाग द्वारा 250 बुजुर्ग व्यक्तियों को खास जगहों पर दर्शन कराने के लिए ले जाया जाता है। इस योजना का लाभ सभी धर्म के नागरिक प्राप्त कर सकते है। 

2023 वित्तीय वर्ष के दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के द्वारा तीर्थ यात्रा हेतु भेजा जा रहा है। हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ पाने वाले उम्मीदवार Offline Process के तहत अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने के पश्चात लकी ड्रा विजेता को योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा पर जाने अवसर प्राप्त होगा। 

यह भी पढ़ें-संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana) आवेदन करने की प्रक्रिया

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लक्ष्य 

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा चीफमिनिस्टर तीर्थ दर्शन योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के 60 साल या उससे ज्यादा के वृद्ध व्यक्तियों को उनके जीवन में एक बार तीर्थ यात्रा कराना है। प्राय: वृद्ध व्यक्ति अपनी इच्छा को आर्थिक तंगी की वजह से छोड़ देते है। ऐसे लोग जो आर्थिक तंगी की वजह से अपनी इच्छाओं को मार देते है ऐसे लोगों को फ्री तीर्थ यात्रा करवाकर उनकी इच्छाओं को पूर्ण करना है। तीर्थ यात्रा से व्यापक सामाजिक दृष्टिकोण बनता है साथ ही तीर्थ दर्शन पर जाने से राष्ट्र की अखंडता, एकता की भावना जाग्रत होती है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन यात्रा का 70% खर्च सरकार द्वारा किया जाता है शेष 30% खर्च लाभार्थी को स्वयं करना होता है।

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के फायदे

  • हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध व्यक्तियों को तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए फ्री यात्रा का लाभ देती है।  
  • इस स्कीम के तहत करीब 200 वृद्ध व्यक्ति 5 मई से 8 मई तक श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा करेंगे।  
  • गरीबी रेखा के नीचे गुजर करने वाले परिवारों के लिए कुल लागत का 70 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा शेष 30 प्रतिशत लाभार्थी के द्वारा वहन किया जायेगा।  
  • हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश के सभी वृद्ध व्यक्तियों को अवसर प्राप्त होगा।  
  • इस योजना के लिए तीर्थ यात्रा के लाभार्थी का चयन लकी ड्रा द्वारा किया जायेगा।  
  • प्रत्येक वर्ष करीब 250 वृद्ध व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा।  

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए पात्रता की शर्तें 

  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।  
  • लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।  
  • इस योजना के अंतर्गत केवल गरीब परिवार के वृद्ध व्यक्तियों को ही लाभ प्रदान किया जायेगा।       
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • इस योजना के तहत अप्लाई करने वाले लाभार्थियों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति ठीक होनी चाहिए।  
  • तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश के सभी धर्म के व्यक्ति आवेदन कर सकते है।  

आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • Health Certificate 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • BPL Ration Card 
  • पासपोर्ट आकार की फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन करने का तरीका

  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति Offline प्रोसेस के द्वारा Apply कर सकते है। Offline Apply करने के बारे में नीचे बताया गया है। जिसको फॉलो करके अपना आवेदन पत्र आसानी से भर सकते है –
  • सर्वप्रथम अपने समीप के तहसील ऑफिस या SDM / DC ऑफिस जायें। 
  • उसके बाद वहां से Application Form प्राप्त करें। 
  • फिर Application Form पाने के बाद उसमे जो भी डिटेल्स मांगी गयी है उन सभी को ध्यानपूर्वक भरें। 
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी डॉक्यूमेंट मांगे गए है उनको अटैच कर दें।  
  • फिर इस एप्लीकेशन फॉर्म को उसी ऑफिस में जमा कर दें जहां से इसको प्राप्त किया था।  
  • एप्लीकेशन जमा होने के बाद जनपद स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लाभार्थी का चयन किया जायेगा।  
  • फिर उसके बाद ड्रा के अनुसार विजेता को इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा का अवसर प्राप्त होगा।  

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित प्रश्न

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को किसने शुरू किया?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 

हरियाणा मुख्यमंत्री तीरथ दर्शन योजना का लाभ किसको प्रदान किया जाता है?

इस योजना का लाभ प्रदेश के वृद्ध व्यक्तियों को धार्मिक स्थानों की फ्री यात्रा कराने के लिए प्रदान किया जाता है। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? 

इस योजना में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जाता है।  

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here