face Aadhar card download, अब केवल चेहरा दिखा कर आधार कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड

0
face aadhaar

नई दिल्ली।अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या फिर आप अपने आधार कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक कॉपी (e-aadhaar card Download , face Aadhar card download ) को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब आप केवल अपना चेहरा दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhar card download) कर सकते हैं इसके लिए आपको नाही ओटीपी(OTP) की जरूरत होगी और ना ही आपको टीओटीपी(TOTP) की जरूरत होगी ।

face aadhaar
FACE AADHAR CARD DOWNLOAD
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर आप लोगों को एक नया ऑप्शन दिया है जिसके तहत आप केवल अपना चेहरा दिखा कर ही आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।(face Aadhar card download) इस आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में रखने की जरूरत नहीं है ।
जानिए चेहरा दिखा आधार कार्ड डाउनलोड करने के फायदे । FACE AADHAR DOWNLOAD BENEFITS
बहुत सारे ऐसे आधार कार्ड धारक हैं जिनके आधार कार्ड में अभी तक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है जिस वजह से वह अपने आधार कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक कॉपी(e-aadhaar card) को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं और ऐसा करना उनके लिए कठिन हो जाता है ।
इस समस्या को देखते हुए यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर फेस आधार कार्ड डाउनलोड(Face Aadhar card download option ) का एक नया ऑप्शन दिया है जिसके बदौलत ऐसे आधार कार्ड धारक भी आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक(Mobile number link in Aadhar card) नहीं है ।
चेहरा दिखाकर “ई आधार कार्ड” करें डाउनलोड / DOWNLOAD AADHAAR CARD USING FACE AUTHENTICATION
इस सुविधा के तहत अगर आधार कार्ड धारकों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं भी रजिस्टर्ड होता है तो वह केवल अपना चेहरा दिखा कर ही आधार कार्ड के प्रति कॉपी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो ।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के फायदे , BENEFITS OF AADHAAR MOBILE LINK
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होता है तो यूआईडीएआई आपको बहुत सारे फायदे देती है जिनमें से कुछ प्रमुख है जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

face aadhar
आधार कार्ड के प्रति कॉपी को ऑनलाइन काफी सरलता से डाउनलोड करना
◆ अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को आसानी से लॉक और अनलॉक करना
◆ आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी ऑनलाइन देखना
◆ आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस खुद से अपडेट करना ।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करते हैं / HOW TO UPDATE OR LINK MOBILE NUMBER IN AADHAAR CARD
अगर आप भी आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट आधार नामांकन या अपडेशन सेंटर की ही बदौलत करवा पाएंगे ।
अब जानते हैं फेस दिखाकर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है।
Face Aadhaar Card Download / Download Aadhaar card Using Face Authentication
यह सुविधा अभी ऑफिशियल यूआईडीएआई की वेबसाइट पर नहीं दी गई है इसका उपयोग करने के लिए आपको सरकारी योजना की इस वेबसाइट पर दी गई लिंक का ही प्रयोग करना होगा
कैसे करे चेहरा दिखाकर आधार कार्ड को डाउनलोड ।
■ सबसे पहले आपको इस दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा । https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/
■ लिंक पर क्लिक करते ही आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर चले जाओगे और आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो हमने आपको नीचे दिखाए हैं ।
यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी कार्ड नंबर या फिर इनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करना होगा ।
■ अभी यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि OTP /TOTP /FACE AUTH
■ आपको कैप्चा कोड भरना होगा और FACE AUTH के ऑप्शन पर क्लिक करनी होगी ।
■ अगर आप इस प्रोसेस को अपने मोबाइल में कर रहे हैं तो फिर face Auth ( face Aadhar card download ) पर क्लिक करते ही आपका फ्रंट कैमरा कार्य करना शुरू कर देगा , इसी प्रकार से अगर आप इस संपूर्ण प्रक्रिया को अपने लैपटॉप के माध्यम से कर रहे हैं तो लैपटॉप का कैमरा कार्य करना शुरू कर देगा और अगर डेक्सटॉप के जरिए आप इस प्रोसेस को कर रहे हैं तो आपको वेबकैम का प्रयोग करना होगा ।
■ जैसे ही कैमरा कार्य करना शुरू करता है उसके कैमरे के सामने अपना चेहरा लेकर आना होगा और कुछ समय के लिए अपने चेहरे को स्थिर बनाए रखना होगा ताकि इसे कैप्चर किया जा सके ।
■ जैसे ही आपका चेहरा कैप्चर हो जाता है आपके सामने एक सर्वे फॉर्म खुलकर आ जाता है इस सर्वे फॉर्म में आपको दो छोटे सवालों के जवाब देने होते हैं ।

face aadhaar
आप सर्वे फॉर्म को फिल करते हैं और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते हैं आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है वह भी आपके फेस की बदौलत ।
आप जैसे FACE Auth के ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार की कोई ओटीपी की मांग नहीं की जाती है यानी बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कि आप Face Authentication के माध्यम से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here