Complain Online Dadra & Nagar Haveli Govt In Hindi

Police Department Dadra & Nagar Haveli

दादरा और नगर हवेली को 1961  मे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा प्राप्त हुआ । यहाँ की जनसँख्या लगभग 3 लाख 42 हजार है। इसकी राजधानी सिलवासा है। इसके पहले यहाँ पर पुर्तगालियों का राज था । यह पूर्ण रूप से ग्रामीण इलाका है । अधिक वर्षा होने के कारण इसे पश्चिम भारत का चीरपुँजि कहा जाता है । घने वन तथा अनुकूल जलवायु को देखते हुए यहाँ पर्यटन क्षेत्र को उच्‍च प्राथमिकता दी गई है। यत्रिओ के ठहरने के लिए अनेक होटल्स और रेसोर्ट्स मौजूद है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल तारपा उत्सव, पतंग उत्सव और विश्व पर्यटन दिवस आदि आयोजित किए जाते हैं। पर्यटन स्थल होने के साथ साथ ये एक महत्वपूर्ण ओद्योगिक केंद्र भी है। प्रदेश में कुल तीन ओद्योगिक व्ययस्थापन मौजूद हैं जिनमे कुल २९० प्लाट हैं।

आइये आज हम आपको बताते है की कैसे आप अपनी शिकायत या समस्यादादरा और नगर हवेली ऑनलाइन सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।आप अपनी समस्या या शिकायत दादरा और नगर हवेली के पुलिस की  वेबसाइट www.dnhpolice.gov.in/contact-us.php पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।

व्यक्ति अपनी सुविधा को देखते हुए अँग्रेजी इनमे से किसी भाषा मे सुविधानुसार अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

  1. सबसे पहले एक कागज पर अपना नाम ,पता , आधारसँख्या ,मोबाइल नंबर तथा 300 शब्दो मे अपनी शिकायत का विवरण भरे ।
  2. उसके बाद इसको scan  करके इसकी pdf file  बना लें । इसके बाद पर जाकर “contact  us” पर क्लिक करे । वहाँ पर अपनी pdf  file  को attach  कर सब्मिट करे । इसके बाद एक reference  नंबर प्राप्त होगा ,उसे नोट कर लें ।
  3. शिकायत की स्थिति के लिये शिकायतकर्ता अपनी शिकायत की स्थिति फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । शिकायतकर्ता 0260 2642707  नंबर पर फोन कर अपना reference नंबर बताकर अपनी शिकायत का विवरण और स्थिति जान सकते है।

शिकायत के समाधान के बाद शिकायतकर्ता को  विभाग  द्वारा फोन  के  माध्यम से सूचित किया जाएगा ।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here