मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे दर्ज करें – cmhelpline.mp.gov.in

mp cm helpline number 181

मध्य प्रदेश  क्षेत्रफल की  दृष्टि से  भारत का   दूसरा सबसे बड़ा राज्य है । मध्य प्रदेश को देश का  साँस्कृतिक केंद्र भी  कहा जाता है । भारत के सबसे ज्यादा राष्ट्री उद्यान मध्य प्रदेश मे ही हैं। अधिक जनसँख्या होने के कारण सरकार और प्रशासन का दायित्व है की वह नागरिको के हित को मद्देनजर कार्य करे । वर्तमान मे मध्य प्रदेश मे भाजपा के शिवराज सिँह चौहान की सरकार है।

 

आइये आज हम आपको बताते है  की  कैसे  खासकर आप अपनी शिकायत या समस्या ऑनलाइन सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।आप अपनी समस्या या शिकायत मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट www.cmhelpline.mp.gov.in पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।

शिकायकर्ता सुविधानुसार हिन्दी या अँग्रेजी , इनमे से किसी भाषा मे सुविधानुसार अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

 

शिकायतकर्ता की जानकारी – CM हेल्पलाइन मप कंप्लेंट स्टेटस

  1. सबसे पहले www.cmhelpline.mp.gov.in  पर जाकर “शिकायत दर्ज“ ( Register Complaint)  पर क्लिक करे ।उसके  बाद  शिकायत  के  आधार पर शहरी अथवा ग्रामीण का चयन करे। उसके  बाद  शहरी निवासी अपना जिला और ब्लॉक का चयन करे । ग्रामीण  निवासी  अपने ग्राम पंचायत का चयन करे ।
  2. उसके  बाद  अपना नाम ,  पता , मोबाइल नंबर, आधार  सँख्या और ईमैल id  दर्ज करे।
शिकायतकर्ता की जानकारी
शिकायतकर्ता की जानकारी

शिकायत का पंजीयन

  1. उसके बाद जिस विभाग के खिलाफ शिकायत करनी है उस विभाग का चयन करे। उदाहरण के लिये ,  शिक्षा विभाग , बिजली विभाग ,पेंशन विभाग ,पुलिस विभाग, पंचायत आदि ।
  2. उसके बाद अपनी शिकायत की श्रेणी का चयन करे। उदाहरण के लिये ,पानी की शिकायत ,बिजली  की  शिकायत , दूरसंचार की शिकायत आदि
  3. उसके बाद अपनी शिकायत का विवरण लिखकर शिकायत से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजो को  upload  कर  सब्मिट  करे ।
  4. सब्मिट  करते  ही  मोबाइल पर otp  प्राप्त होगा ,उसे दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करे । शिकायत सब्मिट करने  के  बाद मोबाइल और ईमैल पर reference  नंबर प्राप्त होगा ।

शिकायत का पंजीयन

 

शिकायत की स्थिति जानने के लिये वेबसाइट पर शिकायत की स्थिति पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे । उसके बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का विवरण देख सकता है।

 

 

विवरण मे शिकायत किस अधिकारी के पास गयी है और समस्या निवारण कब तक होगा इसका पूरा विवरण दिया होता है ।शिकायत के निवारण के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक मेसेज प्राप्त होगा। उसमे शिकायत से सम्बंधित विवरण दिया होगा । अगर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नही है तो शिकायतकर्ता दुबारा आवेदन कर सकता है ।

दुबारा आवेदन की स्थिति मे शिकायतकर्ता वेबसाइट पर जाकर शिकायत की स्थिति पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference  नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।

 

यदि आपके पास है  कोई  सुझाव  अथवा शिकायत है जिसका आप समाधान आप हमारे एक्सपर्ट से चाहते है , तो आप कमेंट बॉक्स में  लिख भेज।  जनहित से जुड़े अपडेट पाने के लिए हमसे फेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ें

Comments

comments

3 COMMENTS

  1. महोदय जी मैं महेंद्र पटेल आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं कि जो हिंदू संस्कृति के अनुसार जो शादियां हो रही है उसका कोई महत्व है क्या नहीं और जब कोर्ट से हो रही है उसका कोई महत्व है कि नहीं इन दोनों में अंतर बताने की कृपया करें आपका आज्ञाकारी नागरिक महेंद्र पटेल

  2. chamble nadi disst murena rahughat pan vijli priyojna ko center govt. invirement department se parmanant NOC jaari karvaane ki kirpaa kare jisse MP murena, bhind,gwalier, syopur jilo ke kishano ko vidhut samshyaa ka samadhan ho sake thataa bhu jal sanrakhan avam rojgaar ke yuvaa ko naye avsar prapt ho sake
    thanks your obdiently
    pandit rajendra prasad sharma
    gram post mandrayal teh
    mandrayal disst. karauli (raj.)

  3. camble nadi atarghat disst. murena MP avam rajasthan ko jodne ke liye pantoonpul ke isthan par overbrij(pakkapul) nirmaan karne ki kirpa kare jisse MP/Rajasthan ke logo ko avaagaman vyapaar avam NH 47 nirmaan ki sanction CPWD se karye jane ki kirpa kare thanks
    your obdienly
    pandit rajendra prasad sharma
    gram post mandrayal teh mandrayal
    disst. karauli (raj.) mob no. 9636847284

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here