BSNL का नया प्लान अब 700 रुपये में मिलेगी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवा साथ ही सेट टॉप बॉक्स फ्री!

0

BSNL ने टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है। टेलीकॉमटॉक पर छपी रिपोर्ट के अनुसार लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ BSNL ने पूरी बातचीत कर ली है। इस के तहत BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को केबल ऑपरटर्स की ओर से सेट-टॉप बॉक्स साथ ही BSNL के तरफ से ग्राहकों को लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी।

BSNL ने आधिकारिक तौर पर Plans Rates पर कुछ नहीं कहा है, मगर रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी के इस ट्रिपल प्ले प्लान (Triple Play Plan) के लिए ग्राहकों को 700 रुपये खर्च करने होंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि ये सेवाएं केबल टीवी सेवा प्रदाता के ज़रिए उपल्बध करवाई जाएंगी। इसके लिए BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को सेटटॉप बॉक्स देने के लिए श्रीदेवी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और सागा सिटी सॉल्यूशंस जैसे केबल ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है।

बता दें कि फिलहाल BSNL प्रति महीने 170 रुपये में लैंडलाइन प्लान और प्रति महीने लगभग 440 रुपये में ब्रॉडबैंड प्लान की सेवा प्रदान करता है। साथ ही बाकी स्टैंडर्ड टीवी ऑपरेटर्स की बात करें तो फिलहाल ग्राहकों को 200 से 300 रुपये प्रति माह देना होता है। जिससे इसकी कुल कीमत लगभग 900 रुपये हो जाती है। मगर BSNL ने इस ट्रिपल प्लान में इन सभी सेवाओं का फायदा सिर्फ 700 रुपए में उठाया जा सकता है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here