जानिए शिक्षक दिवस का महत्व और कब मनाया जाता है ।

0

हर साल शिक्षक दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है और ये हमें प्रगतिशील और जिम्मेदार व्यक्ति बनाने में हमारे शिक्षकों के प्रयासों को स्वीकारने और कड़ी मेहनत की सराहना के अवसर के रूप में मनाया जाता है। स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह निश्चित रूप से हम में से कई लोगों के लिए सबसे अच्छी यादों में से एक है। शिक्षक दिवस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है और सभी छात्र बहुत उत्साह और रोमांच के साथ मनाने के लिए तैयार हैं।

शिक्षक दिवस कब है।

भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ राधाकृष्णन का विचार था कि देश में सबसे अच्छा मस्तिष्क शिक्षकों का होना चाहिए। जब वह 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने तो इनके छात्र इनके जन्मदिन को राधाकृष्णन दिवस के रूप में मनाने के इच्छुक थे, लेकिन इन्होंने उनके विचार को यह कह कर मना कर दिया कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय यदि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरव की बात होगी। तब से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस पर शायरी

  • तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना,

         तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना,

         तुम्हारा वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे,

        गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,

       शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • जिसे देता ये जहां सम्मान, जो करता है देशों का निर्माण,

जो बनाता है इंसान को इंसान, जिसे करते हैं सभी प्रणाम,

जिसकी छाया में मिलता ज्ञान,

जो कराये सही दिशा का पहचान

वो है मेरा गुरू

मेरा गुरू को मेरा शत शत प्रणाम,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिक्षक दिवस पर कविता

आदर्शों की मिसाल बनकर

बाल जीवन संवारता शिक्षक,

सदाबहार फूल-सा खिलकर

महकता और महकाता शिक्षक

नित नए प्रेरक आयाम लेकर

हर पल भव्य बनता शिक्षक,

संचित ज्ञान का धन हमें देकर

खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक

पाप व लालच से डरने की

धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक

देश के लिए मर मिटने की

बलिदानी राह दिखाता शिक्षक,

प्रकाशपुंज का आधार बनकर

कराव्या अपना निभाता शिक्षक,

प्रेम सरिता की बनकर धारा

नैया पार लगाता शिक्षक !

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here