उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना 2022: Online Apply Process 

0
Khet Talab Yojana 2022
Khet Talab Yojana 2022

खेत तालाब योजना ऑनलाइन पंजीकरण 2022| Up Khet Talab Yojana Kya hai| Uttar Pradesh Khet Talab Yojana Online Application | यूपी खेत तालाब योजना आवेदन पत्र | खेती का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा सिंचाई है जिसके खातिर किसानों को पानी की जरूरत होती है। अपने देश के अधिकांश किसान बिजली से संचालित होने वाले ट्यूबेल या अन्य माध्यम से जल की आवश्यकता की पूर्ति करते है। जिसकी वजह से लगातार भूजल का स्तर घटता जा रहा है तथा साथ ही किसानों को ट्यूबेल से सिंचाई करने से उनकी फसल की लागत में वृद्धि हो जाती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने अपने प्रदेश में खेत तालाब योजना को सुनियोजित किया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के कृषकों को उनके खेत के एक हिस्से को तालाब बनाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध करायेगी। इन तालाबों में वर्षा के जल को संग्रह किया जायेगा। इस संग्रहित वर्षा जल का प्रयोग बाद में फसल की सिंचाई करने के काम आएगा। तो चलिए जानते है क्या है खेत तालाब योजना 2022?

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश- 

यूपी सरकार द्वारा वर्ष 2013 में खेत तालाब योजना को शुरू किया गया था। जिसको बाद में किसी कारणों से मध्य में ही स्थगित कर दिया गया था। परन्तु प्रदेश मुख्यमंत्री जिन ने इस योजना के महत्व को देखते हुए। पुन: प्रदेश में इस योजना को प्रारम्भ किया गया है। यूपी खेत तालाब योजना के द्वारा किसानों को उनके खेत के एक हिस्से में तालाब बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह आर्थिक सहायता होने वाले व्यय का 50 प्रतिशत होती है। खेत तालाब योजना संरक्षण पर आधारित है जो तालाब में वर्षा के पानी को संग्रहित करेगी। जिससे किसान इस संग्रहित वर्ष के पानी से अपने खेतों की सिंचाई करने में उपयोग कर सकें। इसके साथ ही इन तालाबों में मस्त्य पालन करके आय के एक नया स्रोत मिल जायेगा। Up Khet Talab Yojana 2022 प्रदेश के भूजल स्तर को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगी। ट्यूबेल की वजह से किसानों की बढ़ी हुई लागत को कम करेगी।

उत्तर प्रदेश तालाब योजना 2022 का लक्ष्य-

इस स्कीम को आरम्भ करने का मुख्य लक्ष्य यूपी के किसानों को खेत में तालाब बनवाकर सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया कराना है। क्योंकि यूपी में प्रत्येक वर्ष सबसे ज्यादा धान की फसल उगाई जाती है। धान की खेती के लिए पानी अधिक मात्रा में सिंचाई के काम में उपयोग किया जाता है। मगर इस मौजूदा समय में घटते हुए भूजल स्तर की वजह से कृषकों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है किसानों को इसी परेशानी को देखते हुए यूपी सरकार ने अपने प्रदेश में उत्तर प्रदेश तालाब योजना की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा कृषकों को खेती की सिंचाई के लिए तालाब बनवाने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। अब प्रदेश में किसान खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश 2022 के माध्यम से बने हुए तालाबों में वर्षा का पानी एकत्र कर पायेंगे इस बारिश के पानी का उपयोग किसान अपने खेती के कामों में कर सकेंगें।  

यह भी पढ़ें-पासपोर्ट रिन्यू करवाने का सबसे आसान तरीका (Passport Renewal Online Process)

खेत तालाब योजना के फायदे एवं खास बातें- 

  • यूपी सरकार द्वारा अपने प्रदेश के किसानों के हित के लिए खेत तालाब योजना को शुरू किया गया है।  
  • इस योजना में किसानों को उनके जमीन में खेती के लिए तालाब बनवाने पर होने वाले व्यय का 50 प्रतिशत आर्थिक मदद तौर पर सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। 
  • यूपी सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का एक मात्र लक्ष्य जल संरक्षण को प्रोत्साहन प्रदान करना। 
  • इस योजना के तहत बने हुए तालाबों में वर्षा जल को संग्रहित किया जायेगा। किसान इस संग्रहित जल को फसलों की सिंचाई के काम में उपयोग कर सकेंगे। 
  • यूपी सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में हो चुकी थी। कुछ वजहों से इसको बंद करना पड़ा था।  
  • यूपी के मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2016 में इस स्कीम को पुन: 5 वर्ष के लिए प्रदेश में लागू किया था। 
  • यूपी खेत तालाब योजना 2022 के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है उनको किसी भी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस योजना में Apply करने का माध्यम ऑनलाइन है।  
  • खेत तालाब योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया है। 
  • इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को पानी की कमी की वजह से किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना होगा।  
  • इस योजना के तहत पानी की कमी से फसलों की सिंचाई में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी एवं खेतों में निर्मित तालाबों में मछली पालन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में यह योजना सहायक सिद्ध होगी। 
  • इस मंहगाई के दौर में किसानों द्वारा अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पानी ट्यूबेल के माध्यम से प्राप्त होता है जो कि बहुत महंगा पड़ता है और भूजल का स्तर भी घटता जाता है।  
  • इन्ही सभी समस्याओं की वजह से प्रदेश सरकार ने खेत तालाब योजना को शुरू किया है।  

यूपी खेत तालाब योजना की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज-

  • लाभार्थी पंजीकृत किसान होना चाहिए।  
  • लाभार्थी किसान यूपी का मूल निवासी होना चाहिए।  
  • एससी/ एसटी माइनॉरिटी एवं लघु और सीमान्त किसानों को ही इस स्कीम के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।  
  • किसान द्वारा किसी अन्य तालाब योजना का लाभ न लिया गया हो। 
  • लाभार्थी का आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • भूमि के कागजात 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट आकार की फोटो 
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स 

यूपी खेत तालाब योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया-

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  
  • उसके उपरांत सामने वेबसाइट का Home Page खुलेगा।  
  • Website के Home Page पर योजनाओं के सेक्शन के अंतर्गत मुद्रा एवं जल संरक्षण की योजना का ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद सामने एक नया Page खुलेगा।  
  • इस Page पर खेत तालाब योजना को सेलेक्ट करें। 
  • जैसे ही इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे सामने एक New Page खुलेगा।  
  • इस New Page पर Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  
  • फिर सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। 
  • इस पंजीकरण फॉर्म में जो भी डिटेल्स मांगी गयी है उसको ठीक से भरिये।  
  • सभी डिटेल्स को  भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस तरह से खेत तालाब योजना की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।   
  • खेत तालाब योजना में कम्प्लेन रजिस्टर्ड करने का तरीका-
  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके पश्चात् सामने एक Home Page खुलेगा।  
  • वेबसाइट के Home Page पर संपर्क करने के ऑप्शन के तहत शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद शिकायत करने का फॉर्म खुल कर सामने आ जायेगा।  
  • फिर इस फॉर्म में जो भी डिटेल्स शिकायत करने के लिए मांगी गयी है उसको दर्ज करें। 
  • Captcha Code भरकर Save के ऑप्शन पर क्लिक करें।  
  • इस तरह से आपकी Complain Registered हो जाएगी।  

खेत तालाब योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर- 

प्रश्न- क्या खेत तालाब योजना से यूपी में खेती कर रहे दूसरे राज्यों के किसान भी पात्र है?

उत्तर- नही, खेत तालाब योजना के लिए केवल उत्तर प्रदेश के ही किसान पात्र होंगे।

प्रश्न-यूपी खेत तालाब योजना में कितने सब्सिडी दी जाती है?

उत्तर- इस योजना के अंतर्गत लघु एवं बृहद तालाब के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया जाता है।

प्रश्न-ऑफिसियल वेबसाइट खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश?

उत्तर- इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करें।

https://upagripardarshi.gov.in/

प्रश्न-खेत तालाब योजना का पैसा कब आएगा?

उत्तर-कृषक को सर्वप्रथम योजना में पंजीकरण कराकर,अगर किसान का नाम चयनित लिस्ट में आता है तो प्रथम किस्त प्राप्त होगी जब तालाब बनने का कार्य शुरू कर हो जाएगा तब तीन किस्त मे तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक एकाउंट में प्रदान किया जाएगा।

हम आशा करते खेत तालाब योजना से संबंधित लेख आप लोगों को पसंद आया होगा..अगर हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये जिससे वो लोग भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें…अगर लेख से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें बता सकतें है।

 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here