जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में अधिकतर लोग ऐसे हैं, जिनके पास नौकरियां नहीं है । दूसरे शब्दों में कहें तो हमारे देश में बहुत से लोग बेरोजगार है। वह नौकरी पाने के लिए एक कार्यलय से दूसरे कार्यलय भटकते रहते हैं, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं होती और वह बिना जॉब पाए अपने घर खाली हाथ लौट जाते हैं।
दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है, जो कि बेरोजगार या फिर दूसरी नौकरी तालश रहे हैं। जी हां, मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप अपनी मनचाही जॉब पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस दिल्ली ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर जाना है और वहां पर ऑनलाइन पंजीकरण करना है। अब मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप दिल्ली रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं? यहां पर उपलब्ध रिक्तियां (Vacancies) कैसे चेक कर सकते है और उनके लिए कैसे ऑनलाइऩ आवेदन कर सकते हैं? लेकिन इससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर दिल्ली रोजगार पोर्टल क्या है?
दिल्ली रोजगार मेला पोर्टल (Delhi Job Fair Portal)
हर साल दिल्ली सरकार नौकरी तलाश रहें लोगों के लिए विशाल रोजगार मेला आयोजित करती है। इस मेले में जॉब की चाहते रखने वालों को रोजगार के ढेरों अवसर प्रदान किए जाते हैं। अगर आप भी इस मेले के प्रतिभागी बनना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन नौकरी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकारा द्वारा एक ऑफिशियल ऑनलाइन नौकरी पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां पर नियोक्ता या बेरोजगारों के लिए नौकरी के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं। यदि आप भी दिल्ली में रहते हैं और जॉब की तलाश में हैं, तो आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके एक बेहतर रोजगार पा सकते हैं।
दिल्ली रोजगार मेला के तहत रोजगार पाने की पूरी प्रक्रिया क्या है?
Step 1- सबसे पहले आवेदक को दिल्ली जॉब पोर्टल की अधिकारिक बेबसाइट www.employment.delhigovt.nic.in पर जाकर ऑनालइन पंजीकरण करना है।
Step 2- पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए आप दिए गए इस लिंक http://jobfair.delhi.gov.in/Jobseekers.aspx पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Step 3- आवेदन-पत्र भरने के बाद उसको डाउनलोड कर लें।
Step 4- इसके अलावा आपको जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ रखने है।
Step 5- अब आप अपने साथ फॉर्म और दस्तावेजों को लेकर दिए गए पते पर समयपूर्वक पहुंच जाएं।
चलिए अब जानते हैं कि इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया क्या है?-
Step 1- सबसे पहले इस पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट http://degs.org.in/jobfair/ पर जाएं।
Step 2- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Job Seekers’ विकल्प के अभिभाग ‘Registration’ पर क्लिक करें।
Step 3- जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको आवेदन-पत्र भरना है।
Step 4- आपको आवेदन-पत्र में पूछी गयी सारी डिटेल (जैसे- नाम, माता का नाम, श्रेणी, मोबाइल नंबर, पता आदि) सही प्रकार से भरनी है।
Step 5- फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट कर दें।
Step 6– जिसके बाद आपको Registration ID प्राप्त होगी, उसे संभाल कर कहीं सुरक्षित कर लें।
Step 7– पंजीकरण करने के बाद अब आप दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
दिल्ली रोजगार पोर्टल के तहत जारी Vacancies के लिए करें ऑनलाइन आवेदन-
इस पोर्टल पर आप निजी कंपनियों द्वारा जारी की गयी रिक्तियां चेक कर सकते हैं साथ ही इन Vacancies के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Step 1– यदि आप Vacancies के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली रोजगार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट http://degs.org.in/jobfair/ पर जाना होगा।
Step 2–जिसके बाद इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘Vacancy’ विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3–जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिक्तियों की सूची दिखाई देगी।
Step 4–लिस्ट में दी गयी जिस भी Vacancy में आपकी रूचि हो, उस पर क्लिक करें।
Step 5–अब आप पूछा गया सारा विवरण सही प्रकार से भरें।
यूपी में लगने वाले रोजगार मेलों की सूची-(List of UP Rojgar Mela 2020)
साल 2020 में आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेलों की सूची चेक करने के लिए इस लिंक http://sewayojan.up.nic.in/RojgarMela.aspx पर क्लिक करें।
Delhi Job Fair Portal Helpline Number
Helpline Number – 011-22389393/25841782
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। अपने दोस्तों के साथ भी इस लेख को शेयर करें, ताकि उन्हें भी रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। अगर आपकी कोई समस्या या फिर कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
[…] […]