उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले?

1
Uttarakhand family register nakal
Uttarakhand family register nakal

आप सभी इस बात से बखूबी परिचित होंगे कि पूरे देश को डिजिटल करने की प्रक्रिया जोरो से चल रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड गवर्नमेंट ने जनता की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल को e-district पोर्टल द्वारा ऑनलाइन देखने की सेवा की शुरुआत किया है। परिवार रजिस्टर नकल बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में प्रयोग होता है। इस नकल में फैमिली के सभी मेंबर के बारे में जानकारी दी होती है- फैमिली मेंबर का नाम, जन्मतिथि, व्यवसाय, लिंग आदि के बारे में परिवार रजिस्टर नकल में उल्लेख रहता है। आज के इस आर्टिकल में उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी के बारे में बताने वाले है- जैसे उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या है? इसका उदेश्य क्या है? परिवार रजिस्टर नकल देखने की प्रक्रिया आदि। अगर आप भी परिवार रजिस्टर नकल से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को प्रारम्भ से अंत जरूर पढें। 

परिवार रजिस्टर नकल क्या है? 

परिवार रजिस्टर नकल बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसमें फैमिली मेंबर के बारे में जानकारी दी रहती है। उत्तराखंड गवर्नमेंट ने परिवार रजिस्टर नकल e-district Uttarakhand के  पोर्टल पर ऑनलाइन  देखने की सेवा को शुरू किया है। अब परिवार रजिस्टर नकल के लिए किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए आपको Uttarakhand e-district के ऑफिसियल पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसी पोर्टल से आसानी से परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकते है। परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन मिलने की वजह से अब धन एवं समय दोनों की बचत होगी।  

यह भी पढ़ें-घर बैठे करें राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

परिवार रजिस्टर नकल में उल्लेखित जानकारी

परिवार के मुखिया का नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, विकास खंड, तहसील, जिला, जाति, आयु, उपजाति, एड्रेस, मकान नंबर, ग्राम पंचायत आदि। 

परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य क्या है? 

परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य फैमिली के सारे सदस्यों की डिटेल्स देना। परिवार रजिस्टर नकल तमाम सारी गवर्नमेंट स्कीम का फायदा लेने के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है। उत्तराखंड के लोगो को अब परिवार रजिस्टर नकल निकलवाने के लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। परिवार रजिस्टर नकल निकलवाने के लिए अब e-District के ऑफिसियल पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।  इस पोर्टल के द्वारा परिवार रजिस्टर नकल निकाल पायेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया से राज्य के लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी ऑनलाइन माध्यम से सिस्टम में पारदर्शिता आयेगी। 

परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें उत्तराखंड?

  • परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए सबसे पहले e-district Uttarakhand के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें। 

  • लॉगिन के बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होगा।  
  • इस मुख्य पेज के मेन्यू में सेवाएं के ऑप्शन पर जाएं। 
  • उसके बाद आपके सामने एक डाउन स्लाइड ओपन होगी उसमें परिवार रजिस्टर लिखा दिखाई देगा।  
  • परिवार रजिस्टर नकल पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा। 
  • फिर इस न्यू पेज पर जो भी जानकारी मांगी गयी है उसको भरें। जैसे जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, ग्राम, इसमें से अपने ग्राम को सेलेक्ट करें।  

  • उसके बाद आपके सामने आपके ग्राम पंचायत के सदस्यों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।  
  • अब इस लिस्ट में अपने परिवार के मुखिया का नाम खोजे “क्लिक करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  •  उसके बाद आपके सामने परिवार की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • उसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।   

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में नाम कैसे जोड़े?

  • सर्वप्रथम आवेदक को Uttarakhand e-district के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करें।  
  • उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा।  
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। 

  • इस पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन दिखाई देंगे, CSC रजिस्ट्रेशन एवं आवेदक रजिस्ट्रेशन।  
  • फिर आपको इन दोनों में से CSC रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद न्यू पेज पर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन हो जायेगा।  
  • फिर इसमें मांगी गयी जानकारी को भरें- यूजर आईडी,नाम, पिता/पति का नाम, तहसील, ग्राम पंचायत,मोबाइल नंबर, आदि भरने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को भरें।  
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त पिन को भरकर Active Account पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

 

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here