Facebook , Whatsapp Army Quotes and Status in Hindi & English

army quotes for girlfriends
army quotes for girlfriends

दुश्मनों को मारना हमारा शोख नहीं हमारा फ़र्ज़ है |

For us luck is fate, for them, luck is a skill to survive.

They sacrifice their life to secure our lives.

फ़ौजी शान से जीते हैं और शान से मरते हैं |

Just permit us, you will not see any enemy from the tomorrow.

 

जब लोग दीवाली मना रहे होतें हैं, तब हमारे जवान दुश्मनों को मार रहे होते हैं |

 

True soliders will kill every enemy not because they hate them, just because they love us.

किसी बीमारी से मरने से अच्छा है, किसी फ़ौजी की तरह शहीद हो |

Who is solider’s main enemy? Opposition army or Hatred politics.

army hindi english status
army hindi english status

जो मरने से नहीं डरता या तो वो जुठा है या फिर गोरखा है |

Battles won by soldiers, credit is given to generals.

दुश्मनों को मारने से पहले मौत को पास नहीं आने दूँगा, आई तो मौत को भी मार डालूँगा |

Soldiers win battles, credit taken by politicians.

आतंकवादियों को मारना या छोरना भगवान की मर्ज़ी, पर भगवान से मिलवाना हमारी मर्ज़ी |

Soldiers never fight for the ruling or opposition parties, they fight for their countrymen.

 

तिरंगा लहरा के आऊँगा वरना तिरंगे में लिपटा आऊँगा  |

 

Dear politicians, don’t involve us in politics, otherwise, you will call us Hitler.

जहाँ कोई नहीं पहुँच सकता वहाँ इंडियन आर्मी पहुँच सकती है |

Civilians die and live in heaven, Army men die and live in hearts.

हम मर जाएँ तो याद किए जाते हैं, जिंदा रहे तो भूला दिए जाते हैं |

army quotes in hindi
army quotes in hindi

Soldiers are heartful for countrymen but heartless for country enemies.

हमारी शहादत को एहसान ना समझना, इसे अपने लिए आज़ादी का तोहफा समझना |

War will wound you for the life, spread only peace.

 

जो हमारे लिए दुश्मनों से लऱते हैं, उन्हीं को हम भूल जाते हैं |

army quotes for girlfriends
army quotes for girlfriends

 

God will mercy enemy, don’t expect from Indian army men.

जो हमारी लड़ाई का सबूत माँगते हैं वो देश के कपूत कहलाते हैं |

I am a killing machine for my country and its pride.

Indian army fights where they been told, they win when fight.

Comments

comments

11 COMMENTS

  1. ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
    मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
    नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
    मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.

  2. वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji
    सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . !

    Ek fauji ka 15 August 365 din hota hai……

  3. दे सलामी इस तिरंगे को
    जिस से तेरी शान हैं,
    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
    जब तक दिल में जान हैं..!!….

    • Raat Hote he Aap Nind Main Kho Jate Hain,
      Sooraj Dhalte He Wo Tainat Ho Jate Hai…
      रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
      सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है!!

  4. किसी ने क्या खूब लिखा है
    जमाने भर में मिलते है आशिक कई ,
    पर वतन से खुबसुरत कोई सबनम नहीं होता ,
    सोने में लिपटकर मरें है शासक कई,
    पर तिरंगे से खुबसुरत कोई कफन नहीं होता.

  5. साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;
    यदि हाल मेरी माता पूछे तो, जलता दीप बुझा देना!
    इतने पर भी न समझे तो, दो आंसू तुम छलका देना!!”

    “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;
    यदि हाल मेरी बहना पूछे तो, सूनी कलाई दिखला देना!
    इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ देखा देना !!”

    “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;
    यदि हाल मेरी पत्नी पूछे तो, मस्तक तुम झुका लेना!
    इतने पर भी न समझे तो, मांग का सिन्दूर मिटा देना!!”

    “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;
    यदि हाल मेरे पापा पूछे तो, हाथो को सहला देना!
    इतने पर भी न समझे तो, लाठी तोड़ दिखा देना!!”

    “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;
    यदि हाल मेरा बेटा पूछे तो, सर उसका तुम सहला देना!
    इतने पर भी ना समझे तो, सीने से उसको लगा लेना!!”

    “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;
    यदि हाल मेरा भाई पूछे तो, खाली राह दिखा देना!
    इतने पर भी ना समझे तो, सैनिक धर्म बता देना!!”

  6. शहादत का सेहरा बाँधे, मृत्यु से विवाह रचाता हूँ.
    जन्मभूमि की रक्षा खातिर, अपनी भेंट चढ़ाता हूँ.
    मैं तेरा बेटा बनकर आया, इस दुनिया मे मां लेकिन.
    भारत मां का बेटा बनकर, इस दुनिया से जाता हूँ.
    मां देख तिरंगा मेरे तन पर, कितना सुंदर खिलता है.
    ऐसा कफ़न मेरी मां बस, किस्मतवालो को मिलता है.
    देकर समर्पण मातृभूमि को, गर्व से मैं इठलाता हूँ.
    मैं तेरा बेटा बनकर आया, इस दुनिया मे मां लेकिन.
    भारत मां का बेटा बनकर, इस दुनिया से जाता हूँ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here