Home Online Complaint Complain Online Meghalaya CM

Complain Online Meghalaya CM

मेघालय राज्य का गठन 1972  मे हुआ। इसके पहले ये असम का हिस्सा था । मेघालय को बादलो का घर कहा जाता है। यहाँ  के ” मौसिनराम ” को विश्व मे सर्वाधिक वर्षा होने वाली जगह का दर्जा प्राप्त है। यहाँ की अधिकतर जनसँख्या खेती से जुडी हुई है । वर्तमान मे यहाँ पर कोँग्रेस के मुकुल संगमा की सरकार है।यहाँ की जनसँख्या लगभग 29 लाख 64 हजार है।

आइये आज हम आपको बताते है की कैसे आप अपनी शिकायता या समस्या ऑनलाइन मेघालय सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।आप अपनी समस्या या शिकायत मेघालय सरकार की वेबसाइट  http://megpgrams.gov.in/citizen/grievance.php?TabID=L  पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।

megpgrams.gov.in

मेघालय सरकार की  वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने के लिये शिकायतकर्ता का मेघालय का निवासी होना अनिवार्य है।अपनी सुविधा के अनुसार हिन्दी या अँग्रेजी , इनमे से किसी भाषा मे  आप सुविधानुसार अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

 

Grievance Registration Form

http://megpgrams.gov.in/citizen/grievance.php?TabID=L

 

शिकायतकर्ता सबसे पहले मेघालय की वेबसाइट पर “ Feedback “ जाकर  complaint form  पर क्लिक कर  form  download  कर लें ।

 

STATUS QUERY FORM

http://megpgrams.gov.in/citizen/view-status.php?TabID=V

LODGE REMINDER

http://megpgrams.gov.in/citizen/lodge-reminder.php?TabID=R

 

सब्मिट करने के बाद मोबाइल पर एक मेसेज प्राप्त होगा। उस reference  नंबर को नोट कर लें

शिकायत की स्थिति जानने के लिये वेबसाइट पर status  पर क्लिक करे । वहाँ पर अपना नाम reference  नंबर दर्ज करे ।

समस्या के निवारण के बाद सरकार द्वारा  दिए गए मोबाइल नंबर पर  मैसेज आएगा । शिकायत के निवारण होने मे लगभग पांच दिन का प्रावधान है । अगर शिकायतकर्ता अपनी समस्या के निवारण से असंतुष्ट है तो दुबारा से आवेदन कर सकता है। दुबारा आवेदन के लिये फिर से इसी प्रक्रिया को अपनायें ।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version