Home #janhitmejaari जाने क्या है व्हाट्सएप्प की नई पालिसी, फायदे और नुकसान

जाने क्या है व्हाट्सएप्प की नई पालिसी, फायदे और नुकसान

0
Whats app new policy in hindi
Janhit me jaari whatsapp news

अमेरिका में सत्ता क्या बदली कई अमेरिकी कंपनियों ने अपनी प्राइवेसी और पालिसी में ही परिवर्तन कर दिया। दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप्प को लेकर प्राइवेसी पालिसी में परिवर्तन किया है। आपको बता दें कि व्हाट्स एप्प फेसबुक का प्रोडक्ट है। व्हाट्स एप्प पर फेसबुक का मालिकाना हक है। इसलिए इस मैसेंजिंग एप्प में जो भी बदलाव होता है वह फेसबुक से ही होता है।

आज के समय में व्हाट्स एप्प सबकी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर कोई रोज सैकड़ों बार व्हाट्सएप्प को चेक करते हैं। इससे लोग ऑफिस का, निजी जिंदगी का और अन्य पढ़ाई लिखाई वाला काम करते हैं। ऐसे में जब चर्चा छिड़ी की व्हाट्सएप्प अब यूजर की निजी जानकारी को शेयर करेगा तो लोगों में हडकंप मच गया है। लोग अब व्हाट्सएप्प का विकल्प ढूढने लगे हैं। कुछ लोग ‘सिग्नल’ और ‘टेलीग्राम’ को अपने फोन में इंस्टाल करने लगे हैं। यह सब हुआ है व्हाट्सएप्प के प्राइवेसी में बदलाव करने से। अगर आप नहीं जानते हैं कि प्राइवेसी पालिसी में क्या बदलाव हुआ है तो आइये इसके बारें में विस्तार से आपको बतातें हैं।

क्या है व्हाट्स एप्प की नई प्राइवेसी पालिसी? (What is the new WhatsApp policy?)

दरअसल फेसबुक के मालिकाना हक़ वाली कंपनी व्हाट्स एप्प अब यूजर से जुड़ी जानकारी को थर्ड पार्टी को शेयर करेगा। इसके लिए कंपनी ने व्हाट्स एप्प को फेसबुक के साथ जोड़ने का फैसला किया है। आप व्हाट्स एप्प पर जैसा व्यवहार करोगे उसी के हिसाब से आपको विज्ञापन दिखेंगे क्योंकि इससे फेसबुक का एल्गोरिदम पहचान लेगा कि आपको क्या चीजें पसंद है और क्या नहीं है। इससे वह आपको वही चीजें दिखायेगा।

जब आप व्हाट्सएप्प को अपने फोन में इंस्टाल करते हैं तो यह आपके जेंडर, उम्र, डेट ऑफ़ बर्थ, आपका फोन, आईपी एड्रेस, लोकेशन, बैटरी चार्जिंग, एंड्रायड वर्जन, और आपके फोन नम्बर को एक्सेस करने की अनुमति मांगता है जब आप अनुमति दे देते हैं तो यह आपके फोन में इंस्टाल हो जाता है। पालिसी बदलने पर क्या होगा कि फेसबुक व्हाट्सएप्प से आपकी इन पर्सनल जानकारी को लेकर किसी थर्ड पार्टी को दे देगा। इसके एवज में फेसबुक उस थर्ड पार्टी से पैसें ऐठेगा।

कुल मिलाकार फेसबुक यह सब अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कर रहा है। फेसबुक और व्हाट्सएप्प को लोग इतना इस्तेमाल करने लगे हैं कि लोग इन दोनों एप्प के गुलाम से बनकर रह गए हैं इसलिए कंपनी यूजर को मजबूर करके उनके डाटा से कमाई करना चाहती है।

व्हाट्स एप्प की नई पालिसी से होने वाला नुकसान (Harm from new WhatsApp policy?)

अगर आप चाहते हैं कि आपकी जानकारी जैसे कि फोन नंबर जेंडर, उम्र, डेट ऑफ़ बर्थ, आपका फोन, आईपी एड्रेस, लोकेशन, आपके बैटरी चार्जिंग और एंड्रायड वर्जन की जानकारी किसी कंपनी को न मिले तो व्हाट्सएप्प की यह नई पालिसी आपको नागवार गुजर सकती है। नई पालिसी को एक्सेप्ट करने के बाद अगर आप व्हाट्स एप्प इस्तेमाल करेंगे तो आपके फोन पर बेवजह विज्ञापन आएंगे।

2021 में व्हाट्सएप्प से होने वाला नुकसान (What are the dangers of using WhatsApp?)

आने वाला ज़माना डाटा का होने वाला है। ऐसे में जब आप अपनी जानकारी किसी कंपनी को देंगे तो इससे आपको आगे जाकर परेशानी हो सकती है। क्योंकि इससे आपकी कोई प्राइवेसी नहीं रह जायेगी। आपके डाटा को कोई कंपनी खरीदकर अपना बिजनेस चमकाएगी। इसमें न तो फेसबुक को नुकसान होगा न ही डाटा खरीदने वाली कंपनी को इसमें अगर किसी का नुकसान होगा तो आपका होगा यानि यूजर का होगा।

क्या व्हाट्स एप्प चैट शेयर की जा सकती है? (Is Whats app’s Chat will safe?)

अभी जो नई प्राइवेसी पालिसी आयी है उसमे यह नहीं कहा गया है कि आपकी चैट पर व्हाट्सएप्प या फेसबुक की नज़र रहेगी। व्हाट्सएप्प का कहना है कि आप जो भी बात करते हैं, चैट करते है वह ‘एंड टू एंड इन क्रिप्टेड रहेगा उसे खुद व्हाट्सएप्प भी नहीं पढ़ सकेगा। इसमें आपकी पर्सनल चैट को लेकर कोई जोखिम नहीं है। आप पहले के मुताबिक़ चैट कर सकते हैं। व्हाट्सएप्प केवल आपकी पर्सनल जानकारी जो आप एप्प को इंस्टाल करते समय उसे एक्सेस करने की अनुमति देते हैं उसे ही शेयर करेगा।

कब से लागू होगी व्हाट्सएप्प कीं नई पालिसी

फेसबुक की मालिकाना हक वाली व्हाट्सएप्प की नई पालिसी 8 फ़रवरी 2020 से लागू हो जायेगी। अगर तब तक आपने एप्प को अपडेट नहीं किया तो आपका व्हाट्सएप्प बंद हो जायेगा। जब आप अपडेट करेंगे तो व्हाट्सएप्प दुबारा चलना शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़ें; चॉकलेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

व्हाट्सएप्प के मौजूदा विकल्प (Alternatives of Whats app)

अगर आप व्हाट्सएप्प से तौबा करना चाहते हैं तो इस समय आप टेलीग्राम और सिग्नल का इस्तेमाल मैसेंजिंग की तरह कर सकते हैं। यह दोनों एप्प व्हाट्सएप्प की तरह काम करते हैं। इन एप्प में ख़ास बात यह है कि ये आपकी पर्सनल जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं। सिग्नल के फाउंडर व्हाट्सएप्प के को फाउंडर है। उन्होने 2017 में फेसबुक की मालिकाना हक़ वाली व्हाट्सएप्प कंपनी को छोड़ दिया था। टेलीग्राम आपको व्हाट्सएप्प से भी ज्यादा अच्छे फीचर्स दे सकता है।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version