Home Government Contacts Detail UP Nivesh Mitra: क्या आप शुरू करना चाहते हैं कोई व्यवसाय, तो...

UP Nivesh Mitra: क्या आप शुरू करना चाहते हैं कोई व्यवसाय, तो बड़े काम का है या सरकारी पोर्टल

0
About UP nivesh mitra
UP nivesh mitra portal

क्या आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, क्या आपको कोई लाइंसेंस पाने में दिक्कत हो रही है या आपको समझ नहीं आ रहा है कि सरकारी काम के दांवपेंच को घर बैठे कैसे फिट करें। अगर आपका जवाब हाँ है तो हम आपको आज एक ऐसी वेबसाइट के बारें में बताने जा रहें हैं जहाँ पर आपको कोई भी सरकारी लाइसेन्स, प्रमाण पत्र, अनुमोदन, या आपत्ति प्रमाण पत्र की जरुरत हो तो आप इन चीजों को घर बैठे ही कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करना आर्थिक रूप से मुश्किल तो होता ही है साथ ही साथ जब बात किसी सरकारी कागज़ को बनवाने की आती है तो लोगों के हाथ पाँव फूल जाते हैं। कागजी काम को पूरा करने के लिए लोग फिर किसी दलाल को पकड़ते हैं और फिर वह दलाल उनसे पैसे ऐंठता है। आज हम आपको एक अनूठा सोल्यूशन बताने जा रहे है जिससे आप इन सब झंझटों से छुटकारा पा सकेंगे।

आज हम आपको एक ऐसे ही सिंगल विंडो पोर्टल के बारें में बताने जा रहे हैं। इस पोर्टल की शुरुआत सन्न 2009 में हुई थी। इसका नाम UP Nivesh Mitra (https://niveshmitra.up.nic.in/) है। इस पोर्टल को इसलिए शुरू किया गया था ताकि निवेशक उत्तर प्रदेश में आसानी से निवेश कर सकें और अपना व्यापार शुरू करने वाले लोगों को व्यापार सम्बंधित प्रमाण पत्र आसानी मिल जाए। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप एनओसी और अनुमोदन पा सकेंगे।

क्या है UP निवेश पत्र पोर्टल? (WHAT IS UP NIVESH MITRA PORTAL)

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पोर्टल के माध्यम से कुल 22 विभागों में करीब 166 सेवाओं को ऑनलाइन किया है। इस पोर्टल पर आप इन 20 विभागों में ऑनलाइन एप्लीकेशन, फ्री पेमेंट, ट्रेकिंग, मोनिटरिंग तथा एप्रूवल जैसी सुविधाओं के लिए सर्टिफिकेट और ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर पायेंगे।

UP निवेश पत्र पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (HOW TO REGISTER ON UP NIVESH MITRA PORTAL)

अगर आप सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का लाभ UP निवेश पत्र पोर्टल के माध्यम से लेना चाहते हैं तो आपको नीचे बताये गए स्टेप को एक के बाद एक फालो करना पड़ेगा। इससे आप इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

  • UP निवेश पत्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के करने के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करें (https://niveshmitra.up.nic.in/)
  • वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको ‘Register Here’ का एक बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर जरूरी जानकारी को आपको भरनी होगी।
  • इस जानकारी में आपकी कंपनी का नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर और कैप्चा कोड आदि को भरकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन निवेश मित्र पोर्टल पर हो जायेगा। आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी पर आपको लॉग इन करने से सम्बंधित डिटेल्स भेज दी जायेगी। इन डिटेल्स से आप बाद में लॉग इन कर सकते हैं।
  • आपको लॉग इन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी, अपना पता, और अंत में आपको परमानेंट एड्रेस (पता) भरना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको अपनी कम्पनी की जानकारी और यूनिट को अपडेट करना होगा।

उपरोक्त चीजें करने के बाद आप निवेश मित्र पोर्टल में मौजूद सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए आप फोन और ईमेल भी कर सकते हैं।

अगर आप इस पोर्टल से जुड़ी कुछ जानकारी फोन के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से लेना चाहते हैं तो नीचे फोन नंबर और ईमेल आईडी दी जा रही है। उस पर आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।

फोन नंबर- 0522 -2238902, 2237582,2237583,

ईमेल आईडी– nivesh.mitra-up@gov.in

UP निवेश पत्र की कार्य पद्धति (HOW NIVESH MITRA PORTAL WORKS)

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको जिस विभाग से काम होगा। उस पर क्लिक करना होगा। इसके तहत आप एओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन होने जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन ट्रेकिंग आईडी मिलेगी।
  • इस ट्रेकिंग आईडी से आप एप्लीकेशन प्रक्रिया को ट्रैक कर पायेंगे।
  • इसके बाद सम्बंधित विभाग आपको आपके कारखाने, उद्योग और संयंत्रों को भौतिक निरीक्षण करने के बाद आपको एनओसी दे देगा।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version