Home #janhitmejaari जानिए रेलवे की कोरोना से लड़ने की ये खास पहल

जानिए रेलवे की कोरोना से लड़ने की ये खास पहल

0

नई दिल्ली। कोरोना की जंग में जहां एक ओर पूरा देश लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर रेलवे भी अपनी तरफ से कुछ ना कुछ लगातार कर रहा है जिससे कोरोना की जंग आसान हो। पहले तो देशभर में रेलवे ने ट्रेनों की बोगियों को अस्पताल में तब्दील किया ताकि जरुरत पड़ने पर इससे मदद ली जा सकें। वहीं दूसरी ओर, रेलवे के कई मंडल खुद ही कोरोना से लड़ने के हथियार यानि की मास्क और सेनिटाइजर बना रहें है ताकि उनके कर्मचारियों को कोई परेशानी ना आए और वह अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

mask

कोविड-19 के मद्देनजर पूरे देश में आवश्यक सामग्रियों की कमी नहीं हो,इसके लिए पूर्व मध्य रेल में मालगाड़ियों तथा विशेष पार्सल ट्रेनों के सुचारू परिचालन हेतु रेलकर्मी निरंतर कार्यरत हैं। इस जानलेवा वायरस के प्रति बिना किसी डर केे रेलकर्मी कार्य कर सकें इसके लिए उन्हे कोविड-19 से बचाव की सामग्री उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

बाजार में मास्क, सेनिटाइजर, कीटनाशक आदि की कमी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के रेलकर्मियों द्वारा इसे खुद ही तैयार किया जा रहा है। ऐसे चुनौतिपूर्ण वक्त में विभागीय कार्यों के निर्वहन में कोई अड़चन ना आए इसके लिए, इन रेलकर्मियों को स्वयं निर्मित मास्क, सेनिटाइजर जैसी बचाव सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे भयमुक्त होकर अपनी ड्यूटी निभा सकें। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा रेलकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षात्मक किट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए दिनांक 14 अप्रैल को मंडलों एवं मुख्यालय द्वारा कुल 3389 मास्क तथा 232 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए गए। इस प्रकार अगर देखा जाए तो अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा कुल 55263 मास्क और 6408 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं। इसी क्रम में छिड़काव हेतु 8463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिए गए हैं। यह पहल अपने आप में खास है।

अगर बात करें विभिन्न रेल मंडलो की तो हर मंडल अपनी तरफ से कोरोना के इस जंग में कुछ ना कुछ जरुर कर रही है। धनबाद मंडल द्वारा 20836, दानापुर मंडल द्वारा 4295, समस्तीपुर मंडल द्वारा 3754, सोनपुर मंडल द्वारा 14436, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 8520 तथा मुख्यालय द्वारा 3422 मास्क तैयार किए गए हैं। इसी तरह कुल 6408 लीटर सेनीटाइजर भी तैयार किए गए हैं । धनबाद मंडल द्वारा 5660 लीटर, दानापुर मंडल द्वारा 220 लीटर, समस्तीपुर मंडल द्वारा 92 लीटर, सोनपुर मंडल द्वारा 21 लीटर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 335 लीटर तथा मुख्यालय द्वारा 80 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं।इसी क्रम में दानापुर मंडल द्वारा 8000 तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा छिड़काव हेतु 463 लीटर कीटनाकशक भी तैयार किए गए हैं। रेलवे की कोरोना से लड़ने के लिए यह पहल काफी खास है।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version