Home #janhitmejaari बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को हुआ कोरोना, जानिए कैसे आईं इसके चपेट...

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को हुआ कोरोना, जानिए कैसे आईं इसके चपेट में

0

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागीं। कनिका ने संडे को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे। इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मचा हुआ है।

kanika हर कोई डरा हुआ है। नौकर-चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी भी दहशत में है। खबर ये भी है कि कनिका लखनऊ के ताज होटल में भी ठहरी थीं। जहां तक शालिमार गैलेंट के निवासियों की बात है तो इस अपार्टमेंट के अधिकतर निवासी अब ये बिल्डिंग छोड़ कर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं।कनिका कपूर का पूरा परिवार इस बिल्डिंग में रहता है और अब उनके पूरा परिवार को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सभी को कॉल
जानकारी के मुताबिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने कनिका के संपर्क में रहे सभी लोगों को कॉल किया है और उन्हे सेल्फ आईसोलेट करने के लिये भी कहा है।

अभी किसी और मे लक्षण नही मिले हैं केवल सिंगर पॉजिटिव पायी गयी हैं। बता दें कि कनिका ने बेबी डॉल, जुगनी, चिट्टियां कलाइयां और देसी लुक जैसे तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं।वहीं, दूसरी ओर कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर बड़ी पोस्ट लिखते हुए अपनी पूरी आपबीती बताई है। कनिका लिखती हैं- पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू है। मैंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव निकली। इस समय में क्वारनटीन में हूं। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है। जिन लोगों के मैं संपक में आई हूं, उनको भी देखा जा रहा है। मुझे 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर भी स्कैन किया गया था। लेकिन पिछले 4 दिनों से मुझे में कोरोना के लक्षण आए हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो भी इस समय ज्यादा से ज्यादा अकेले रहें और अगर आप को भी कोरोना जैसे लक्षण लगते हैं तो तुंरत अपना टेस्ट करवाएं। हम इस परिस्तथिति से निकल सकते हैं अगर हम सभी साथ रहें और सरकार और दूसरे संस्थानों की बातों का पालन करें।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version