Home #janhitmejaari Coronavirus: जानिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के ये नए नियम

Coronavirus: जानिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के ये नए नियम

0

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। ऐसे में लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। यहां तक की खुद पीएम मोदी ने लोगों से संवाद साधा और उन्हें ज्यादातर घर में ही रहने की अपील की। अब ऐसे में दिल्ली मेट्रो भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की इस मुहिम में शामिल हो गई है और कुछ नियमों में बदलाव किए है जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरुरी है।

dmrcकोरोना के देशभर में अब तक 195 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है। कोरोना को रोकने के लिए सरकारें कई कदम उठा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी नई एडवाइजरी जारी की है। अब मेट्रो में सबको एक सीट छोड़कर बैठना होगा। यह नया नियम आज से लागू हो गया है।

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही करें। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्रीगण मेट्रो में सफर करते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें। मेट्रो में या स्टेशन पर यात्रा करते समय कृपया एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।

 

जानिए किन स्टेशनों पर नहीं रूकेगी मेट्रो
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि जिन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ होगी यानी जहां यात्रियों के बीच 1 मीटर की अपेक्षित दूरी नहीं होगी वहां मेट्रो नहीं रुकेगी। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों या समान लक्षण वाले यात्रियों को किसी भी मोड से यात्रा ना करने की सलाह दी जाती है। डीएमआरसी ने कहा कि वैश्विक संकट से निपटने के लिए हम सभी को संकल्प करना चाहिए और इसके प्रसार को कम करने के लिए सहयोग करना चाहिए। तो यदि बहुत जरुरत हो तो ही ट्रेवल करें वरना कोशिश करें घर से बाहर ना निकलने की।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version