Home #janhitmejaari उज्जवला योजना- जानिए कैसे मिलेंगे 3 गैस सिलेंडर मुफ्त

उज्जवला योजना- जानिए कैसे मिलेंगे 3 गैस सिलेंडर मुफ्त

0

नई दिल्ली।भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार गरीबों के लिए हर तरह से मदद के लिए आगे आई है।केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कोरोना वायरस सहायता के रूप में आर्थिक मदद के साथ साथ मुफ्त अनाज और मुफ्त एलपीजी भी दी जा रही है।यह मुफ्त एलपीजी उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब जनता तक पहुंचाई जाएगी। योजना के अनुसार 3 माह तक मुफ्त में एलपीजी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब जनता को दी जाना तय किया गया है।

ujjwala
योजना- मुफ्त एलपीजी योजना
लाभार्थी -उज्ज्वला योजना के लाभार्थी
लाभ -3 माह तक 14.5 kg एवं 5 kg सिलेन्डर मिलेगा मुफ्त 1 प्रति माह
14.5 kg सिलेन्डर की संख्या कुल 3 अधिकतम
5 kg सिलेन्डर की संख्या 3 प्रति माह
कुल 8 अधिकतम
14.5 kg की कीमत 830 रुपये प्रति
5 kg की कीमत 305 रुपये प्रति
बैंक स्टेटस आधिकारिक साइट pfms.nic.in

आईए हम विस्तार से जानते है कि लाभार्थी किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
उज्जवला योजना मुफ्त एलपीजी के बारे में विस्तार से जानिए
गैस सिलेंडर का वजन
इस योजना के अंतर्गत गरीब जनता को दो प्रकार के वज़नों के हिसाब से गैस सिलेंडर सरकार द्वारा दिए जाएंगे जिसके अनुसार –
एक प्रकार 2 kg का होगा जो कि प्रति माह एक मिलेगा, इस तरह 3 माह तक एक एक के हिसाब से 3 सिलेंडर मिलेंगे ।
दूसरा प्रकार 5 किलोग्राम का सिलेंडर होगा जो कि हर महीने तीन लिए जा सकते हैं लेकिन तीन महीने में 8 लाभार्थी को सिलेंडर ही प्राप्त होंगे ।
लाभार्थी ने उज्जवला योजना के अंतर्गत जिस वजन के सिलेंडर में पंजीयन करवाया होगा, उन्हें उसी वजन का सिलेंडर 3 माह तक सरकार की तरफ से मुफ्त में दिया जाएगा ।


भेजी जाने वाली राशि
इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में सिलेंडर घर नहीं पहुंचाए जाएंगे बल्कि इन सिलेंडरों की कीमत खाते में जमा करवाई जाएगी ।
इस हिसाब से बड़े सिलेंडर के लिए ₹830 प्रति सिलेंडर तथा
छोटे सिलेंडर के लिए 305 प्रति सिलेंडर लाभार्थी के खाते में जमा करवाए जाएंगे ताकि लाभार्थी इस धनराशि का उपयोग कर अपने लिए सिलेंडर खरीद सके।
जानिए मुफ्त सिलेन्डर प्राप्त करने के नियम
उज्जवला योजना के लिए मुफ्त में एलपीजी गैस प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता का नंबर गैस सिलेंडर से लिंक होना जरूरी है ।
इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता 15 दिनों के अंतराल में गैस के लिए बुकिंग कर सकते हैं अगर पहली गैस और दूसरी गैस के बीच में 15 दिन से कम का अंतराल होगा तो गैस की बुकिंग नहीं हो पाएगी ।
जानिए इस योजना का लाभ किन लोगों को प्राप्त होगा
कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय उन्हीं लोगों को उज्जवला योजना गैस के अंतर्गत मुफ्त में गैस प्रदान किए जाएंगे जो कि पहले से उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं ।
जानिए गैस सिलेंडर प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ही गरीब लोगों को गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जा रहे हैं परंतु यह सिलेंडर वही लोग प्राप्त कर सकते हैं जिनका पंजीयन पहले से उज्जवला योजना के अंतर्गत है –
ऐसे लोगों को निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करके मुफ्त में गैस घर बैठे प्राप्त हो जाएगी
लाभार्थी के खातों में हर महीने खरीदी गई गैस के हिसाब से पैसा सरकार की तरफ से जमा कर दिया जाएगा इसके लिए किसी भी प्रकार की विशेष प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है।


जब भी उपभोक्ता को गैस की जरूरत होगी उसे अपने रजिस्टर्ड कांटैक्ट से गैस के लिए अप्लाई करना होगा ।
गैस की बुकिंग कंफर्म होते ही घर पर ही गैस एजेंसी द्वारा गैस भेज दी जाएगी और बदले में पैसा ले लिया जाएगा ।
मुफ्त एलपीजी योजना के अंतर्गत पैसा खाते में जमा हुआ है या नहीं कैसे चेक करें
अगर लाभार्थी यह चेक करना चाहते हैं कि उनके खाते में एलपीजी गैस खरीदने के लिए सरकार द्वारा पैसा जमा कराया गया है या नहीं, तो वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी बैंक डिटेल, पासबुक डिटेल डालकर अपने बैंक का स्टेटस देख सकते हैं।जिससे उन्हे यह पता चल जाएगा कि सरकार द्वारा पहुंचाया गया पैसा उनके खाते में कब और किसके द्वारा जमा करवाया गया है ।
गरीब जनता को सरकार की तरफ से बहुत सी सुविधाएं दी जा रही है ताकि वे लॉकडाउन के नियमों का बेहतर तरीके से पालन कर सके और संकट की स्थिति से देश जल्द से जल्द बाहर निकल सके ।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version