Home #janhitmejaari कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘रक्षा कवच’ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च, जानिए,...

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘रक्षा कवच’ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च, जानिए, क्या मिलेगी सुविधाएं

0

नई दिल्ली।इरडा की ओर से जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को शॉर्ट टाइम पीरियड के लिए कोरोना कवच हेल्थ पॉलिसी लॉन्च करने की हरी झंडी मिल गई है। इरडा ने बीमा कंपनियों को दस जुलाई तक ‘कोरोना कवच’ पॉलिसी लॉन्च कर देने के लिए कहा था। ये पॉलिसी साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने औैर साढ़े नौ महीने के लिए हैं। यह बीमा पचास हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये के बीच का होगा। इरडा ने कुछ जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को भी यह बीमा लाने की इजाजत दी है। इनमें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स बूपा, बजाज अलयांस, भारती एक्सा और टाटा एआईजी शामिल हैं।

health insurance
एक ही बार प्रीमियम का पेमेंट करना होगा
इस शॉर्ट टर्म हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत प्रीमियम का पेमेंट एक ही बार करना होगा। पूरे देश में प्रीमियम राशि एक होगी। बजाज अलयांस ने पॉलिसी लॉन्च करते हुए कहा है कि इसका प्रीमियम 447 रुपये से लेकर 5630 रुपये होगा। हालांकि इसमें जीएसटी जुड़ा हुआ नहीं है। यह राशि पॉलिसी लेने वाले की उम्र, बीमित राशि और पॉलिसी की अवधि के हिसाब से अलग-अलग होगी।

नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के तहत सरकारी मान्यता प्राप्त जांच घर में जांच के बाद कोरोना संक्रमण का मामला पाया जाता है तो उसके इलाज में अस्पताल में भर्ती होने का चिकित्सा खर्च उठाया जाएगा।


एचडीएफसी एर्गो के मुताबिक अगर मरीज को कोविड-19 के साथ कोई दूसरी बीमारी है तो उसके इलाज में होने वाला खर्च भी इसमें कवर होगा। इसमें वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर रोड एंबुलेंस का खर्च भी इसके दायरे में आएगा। एचडीएफसी एर्गो के मुताबिक पॉलिसी में 14 दिन तक देखभाल का खर्च भी शामिल है। ये उन लोगों के लिए होगा जो खर्च में इलाज कराएंगे। इसके साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथ और दूसरे पारंपरिक इलाज के विकल्प भी इस इंश्योरेंस कवर में शामिल हैं।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version