Home #janhitmejaari सैनिटाइजर नहीं, साबुन ही है कोरोना वायरस से लड़ने का मजबूत हथियार

सैनिटाइजर नहीं, साबुन ही है कोरोना वायरस से लड़ने का मजबूत हथियार

0

नई दिल्ली।चीन के वुहान शहर में पैदा हुआ कोरोन वायरस अब तक 100 से भी ज्यादा देशों को अपना शिकार बना चुका है।भारत में भी कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं। लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे है । हाल ही में दिल्ली और लखनऊ से इसके नए मामलों की पुष्टि की गई है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बुधवार को WHO यानि की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे बड़ी महामारी तक घोषित कर दिया है। ऐसे में जरुरत है सावधान होने की और खुद को सुरक्षित रखने की।

soap इस जानलेवा वायरस के फैलने के बाद शुरुआत से ही लोगों को साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। हालांकि एक नई बहस इस पर भी शुरू हो चुकी है कि वायरस से लड़ने के लिए साबुन या सैनिटाइजर में से कौन ज्यादा बेहतर है। तो, हम आपको ये बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स के प्रोफेसर पॉल थॉर्डर्सन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए साबुन को ज्यादा बेहतर विकल्प बताया है। साबुन वायरस में मौजूद लिपिड का आसानी से खात्मा कर सकता है।

दरअसल, साबुन में फैटी एसिड और सॉल्ट जैसे तत्व होते हैं जिन्हें एम्फिफाइल्स कहा जाता है। साबुन में छिपे ये तत्व वायरस की बाहरी परत को निष्क्रिय कर देते हैं। करीब 20 सेकंड तक हाथ धोने से वो चिपचिपा पदार्थ नष्ट हो जाता है जो वायरस को एकसाथ जोड़कर रखने का काम करता है।

आपने कई बार महसूस किया होगा कि साबुन से हाथ धोने के बाद स्किन थोड़ी ड्राइ हो जाती है और उसमें कुछ झुर्रियां पड़ने लगती हैं। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साबुन काफी गहराई में जाकर कीटाणुओं को मारता है।
अब बात करते हैं कि सैनिटाइजर क्यों साबुन जितना प्रभावशाली नहीं है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के एक शोध के मुताबिक जेल, लिक्विड या क्रीम के रूप में मौजूद सैनिटाइजर कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन जितना बेहतर नहीं है।
कोरोना वायरस का सामना सिर्फ वही सैनिटाइजर कर सकेगा जिसमें एल्कोहल की मात्रा अधिक होगी। सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाला साबुन इसके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प है।कोरोना वायरस से चीन में हजारों और इटली, ईरान जैसे देशों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से उन लोगों को ज्यादा खतरा है जिनका इम्यून सिस्टम काफी खराब है। कोरोना वायरस से मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग लोग इस बात का सबूत हैं। तो फिर आप भी हो जाइए सावधान और रखिए अपना ध्यान।

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version