Home New India 35 हजार रूपये में Rice Mill का बिज़नेस स्टार्ट करें

35 हजार रूपये में Rice Mill का बिज़नेस स्टार्ट करें

Rice-Mills business startup process

कम budget में rice mill कैसे लगाएं :

आप सभी को मेरा तहे दिल से नमस्कार, आज मैं आपसे बहुत ही अच्छे और लाभदायक विषय में बात करने जा रहा हूँ आज मैं जो आप सभी को बताने जा रहा हूँ वह आप सबको जानना बहुत ही आवश्यक हैतो आज मैं बात करने वाला हूँ कि कम पैसे में बड़ा बिजनेस कैसे किया जा सकता है, अब आप सभी बहुत उत्सुक होंगे यह जानने के लिए कि आखिर यह बिजनेस है क्यातो मैं बात करने जा रहा हूँ कि कम पैसे में राइस मिल कैसे लगा सकते हैंआइए जानते हैं इस post में।

यह जानकर आपको बहुत खुशी होगी कि, आप सिर्फ लाख में राइस मिल लगा सकते हैंअगर आपके पास इतना भी रकम नहीं है तो सरकार आपको यह कारोबार शुरु करने के लिए आर्थिक रुप से सहायता करेगा और 90 फीसदी तक loan देगा जिसे की आप अपना कारोबार शुरु कर सकेंयानी कि अगर आपके पास 35000 हैं तो आप अब आप अपना कारोबार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं और उसकी योजना बना सकते हैं

बात यह है कि KHADI AND VILLAGE INDUSTRIES COMMISSION ऐसे बिजनेस को आर्थिक रुप से support करने के लिए 90 percent तक financial support करता है और ऐसे businesses को bank के माध्‍यम से loan दिया जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बड़े शहरों में rice mill की demand कम हो गई हैं और branded राइस मिल की demand धीरे धीरे बढ़ रही है
इसी वजह से बड़ेबड़े industrial शहरों में mini and micro rice mill मशीनों की मांग बहुत कम हो गई है जिससे कि वहां पर छोटे दर्जे पर rice mill का व्यापार करना संभव नहीं है 


लेकिन अगर बात मध्‍यम और छोटे दर्जे के शहरों या कस्बे की हो तो ऐसी जगहों पर rice mill का व्यापार करना संभव है क्योंकि ऐसी जगहो पर branded rice mill की demand बहुत कम है, क्योंकि branded rice mill की मशीनो की कीमत काफी ज्यादा होती है और इसे यहाँ के लोग afford नहीं कर सकते हैं

आइए हम सब यह जान लेते हैं कि हमे एक rice mill लगाने के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा और हमें इसके लिए कम से कम कितना investment करना होगा और कैसे आप rice mill शुरू कर सकते हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आपको सरकार से कम से कम कितना loan मिलेगा और इसे लगाने के बाद आप को इससे कितना profit होगा

 

सरकार से कैसे मिलेगा 90 % सपोर्ट :

अगर आप सरकार से financial support लेना चाहते हैं तो आप chief minister employment generation program के तहत लोन के लिए apply कर सकते हैं। इस स्‍कीम के तहत आपको सरकार से अपने rice mill का व्यापार सुरू करने के लिए 90 % तक loan दिया जाता है।

आपको लोन लेने के लिए सबसे पहले online apply करना होगाआपको इसके लिए नीचे दिए गए link पर click करके जाना होगा

https ://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp

Link पर Click करने के बाद आपके सामने KHADI AND VILLAGE INDUSTRIES COMMISSION जोकि ministry of micro, small and medium enterprises, Government Of India की official website है, आपके सामने खुल कर जयेगी जिसमे आपके सामने एक loan के लिए apply करने के लिए application खुला होगा 

अब आपको बस इस application को सही सही, ध्यान से भरकर submit करना होगा, अब आपका काम पूरा हो गया है, अब बस आपको लोन मिलने का इंतजार करना होगा

 

कितने में शुरू होगी राइस मिल :

सबसे पहले तो आपको KHADI AND VILLAGE INDUSTRIES COMMISSION की ओर से कई project का profile तैयार करना होगा इन profile के आधार पर आप अपने project की report तैयार कर लोन के लिए apply कर सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप राइस मिल जिसे paddy processing unit भी कहा जाता है, शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग 1000 वर्ग फुट के शेड किराया पर लेना होगा।इसके बाद आपको paddy cleaner with diak bowler, Paidy Seperator, paddy Diuskr, rice polisher, bran processing system, Sprirtr खरीदना होगा।
अगर एक अनुमान लगाया जाए तो यह सब कुछ खरीदने के लिए आपको लगभग lakhs रुपए खर्च करने पड़ेगा इसके अलावा working capital के तौर पर लगभग ५० thousand रुपए खर्च करने होंगे इस तरह आप lakh ५० thousand रुपए में राइस मिल शुरू कर सकते हैं।


आपकी income और profit कितनी होगी

यह मॉडल प्रोजेक्‍ट लगभग ३५००० से ३८००० राइस की प्रोसेसिंग करता है। इसका cost of production लगभग लाख, ४५ हजार रुपए आएगा जबकि यदि अगर आप सारा माल आगे बेच देते हैं, तो आपकी sales लगभग lakh ५० thousand रुपए होगी। यानी कि आपको लगभग lakh १२ thousand रुपए का फायदा होगा

Comments

comments

2 COMMENTS

  1. Sub bakbass h. Kah to dete hai.lekin karte nhi hai. Bank bale bhi pareshan karte hai.loan clear nhi karte . Agar ye sahi h to mera rice mill lagbao . 10 kiya 25% mai lagauga. Mob .no. 73515122761

    • Bilkul hi confused information hai. Total bakwas. Maths ki calculation to samajh se bahar hai. 1000 Sq feet area kya hota hai apko pata hai.

      Please give correct information. Don`t confuse people.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version