Home #janhitmejaari जानिए कैसे फैलता है कोरोना वायरस और आप कैसे कर सकते हैं...

जानिए कैसे फैलता है कोरोना वायरस और आप कैसे कर सकते हैं अपना बचाव?

2

नई दिल्ली। पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। लोग हैरान परेशान है और अपने आप का बचाव करने में लगातार जुट गए है। ऐसे में हर कोई कोरोना को रोकने के उपाय कर रहा है और जिसके लिए सरकार की ओर से लगातार अथक प्रयास किए जा रहे है।

coronaआपको बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी है।डॉक्टर कह रहे हैं कि सावधानी ही बचाव है। हालांकि हमारे विशेषज्ञों की पूरी टीम लगातार इसके रिसर्च में जुट गई है।और जल्द ही इसका उपाय निकाल लिया जाएगा। फिलहाल लोगों को एहतियात बरतने की सिर्फ सलाह दी जा रही है।

इस वायरस से भारत में अबतक 114 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, पूरी दुनिया में करीब 1 लाख 82 हजार लोग संक्रमित हैं। दुनिया भर में अब तक कोरोना के कारण 7158 लोगों की मौत हो चुकी है। जानें कैसे फैलता है कोरोना वायरस और कैसे कर सकते हैं इससे अपना बचाव?

कोरोना संक्रमण एक कड़ी बनाता है और फिर एक के बाद एक कई लोग इसके शिकार होते हैं। एक संक्रमित आदमी के दूसरे के संपर्क में आने पर ही कोरोना वायरस फैलता है। ये संक्रमण खांसी, छींक के छींटों, दूसरे लोगों के मोबाइल, कंप्यूटर, चादर, टेबल आदि इस्तेमाल और खाने की चीजों से ज्यादा फैलता है।

सरकार ने भी दूसरे व्यक्ति से कम से कम एक मीटर दूर रहने और साफ-सफाई रखने के साथ ही लोगों को भीड़ से बचने और एक साथ इकट्ठा ना होने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है। सावधानी से मतलब है कि आप जहां भी रहें वहां साफ- सफाई बनाए रखें। वहीं, दूसरी ओर मरीजों बल्कि संदिग्धों की भी जांच की बात कर रहा है। डब्लूएचओ ने कहा कि जो भी पॉजिटीव पाया जाए उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जाए।

बार-बार मुंह, नाक और आंखों को छूने से बचें और छींकते या खांसते समय अपने मुंह को हमेशा ढकें ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। डॉक्टरों ने ये भी कहा है कि अगर आप अस्वस्थय महसूस कर रहे हैं तो किसी के संपर्क में आए बिना तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और दुनिया भर के मुल्कों को सलाह दी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जाएं। डब्लूएचओ की ये चिंता बताने के लिए काफी है कि कैसे कोरोना इंसानी जिंदगी के लिए खतरा बन गया है।
तो फिर इन टिप्स को फॉलो कर आप अपना और अपने आसपास का बचाव करें और खुद को सुरक्षित रखें।

Comments

comments

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version