Home सरकारी योजनाए जिओ फ़ोन कैसे बुक करें – Jio Mobile 1500 Booking Online

जिओ फ़ोन कैसे बुक करें – Jio Mobile 1500 Booking Online

0
Jio Mobile 1500 Booking Online

रिलांयस इण्डस्टीज की 40वीं .जी.एम. में 21 जुलाई, 2017 को आधिकारिक रूप से अनावरित ऐतिहासिक 4जी जियोफोन (JioPhone) प्रारम्भ से ही चर्चा में रहा है। फ्री सिम, फ्री काॅल, फ्री 4जी डाटा देने के बाद रिलायंस के इस फ्री फीचर फोन (Featured JioPhone) के धमाके को आम जनता बेहद पसन्द कर रही है। वर्तमान समय तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग   जियो फोन बुक हो चुके है। मात्र 1500 रूपये की रिफंडेबल राशि से मिलने वाला एडवांस जियो फोन हर प्रकार के ग्राहक को लुभा रहा है। जियो फोन को 3 साल तक प्रयोग करने के बाद आप इसे वापस लौटाकर अपनी 1500 रूपये की राशि वापस प्राप्त कर सकते हैं।

जियो फोन की बुकिंग कैसे करेंः

बहुत सस्ती दर पर मिलने वाले इस जियो फोन की बुकिंग माई जियो एप, जियो की आॅफिशियल वेबसाइट रपवण्बवउ एवं रिलायंस जियो के अधिकृत विक्रेता से प्राप्त कर सकते है।

आॅनलाइन जियो फोन बुकिंग JioPhone Online Booking

1. सर्वप्रथम जियो की आॅफिशियल वेबसाइट Jio.com को ओपन करें।

2. जिसमें आपको डिवाइस टैब में क्लिक करके जियोफोन सेलेक्ट करना होगा

3. इसके बाद आपको यह बताना होगा की आप फोन पर्सनल तौर पर लेना चाहते है अथवा बिजनेस के तौर पर। यदि आप एक से अधिक फोन एक ही आई डी से बुक कराना चाहते है तो आपको बिजनेस केटेगरी सेलेक्ट करनी होगी अथवा आप पर्सनल केटेगरी से फोन बुक करा सकते है।

4. अब इसमें अपनी सामान्य जानकारी भर कर तथा आॅनलाइन पेमेंट कर अपना जियोफोन बुक कर सकते हैं।

इसके अलावा MyJio App से भी जियो फोन बुक कराया जा सकता है

जब जियो फोन की बुकिंग चालू रहती है तब MyJio App की Home स्क्रीन पर ही बुकिंग का आइकन जाता है। जिसमें बेसिक डिटेल एवं पेमेंट करके हम फोन बुक करा सकते हैं। बुकिंग करने के बाद हम इसका स्टेटस भी My Booking आॅप्शन में देख सकते हैं। आॅनलाइन पेमेंट के लिए आप जियोमनी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम अथवा यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं।

1. इस हेतु आपको निकटतम जियो स्टोर पर जाकर अपेक्षित जानकारी देनी होगी।

2. इसके साथ तय राशि का भुगतान कर आप जियो फोन प्राप्त कर सकते है।

3. बुक करने के बाद आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन एसएमएस आयेगा कि आपका फोन बुक हो चुका है

4. जियो स्टोर से अपने भुगतान की रसीद लेना ना भूलें।

जियो फोन बुक करते समय आपको मात्र 500 रूपये का भुगतान करना होता है, शेष 1000 रूपये आपको डिलीवरी के समय देने होते है। इस जियोफोन का 36 माह अर्थात् 3 वर्ष तक प्रयोग करके आप इसे रिटर्न करके अपने 1500 रूपये वापस ले सकते है अर्थात जितने पैसे आपने दिये उतने ही वापस ले लिए 1500 रूपये मात्र धरोहर राशि के रूप में लिए जा रहे 

जियो फोन के साथ आपको जियो का धन धना धन प्लान मिलेगा जिसके लिए आपको मासिक 153 रूपये देने होगें जिसमें फुल इंटरनेट तथा अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी काॅल की सुविधा मिलेगी।

JioPhone के निर्माताओं का कहना है कि यह फोन भारतीय बाजार के लिए भारत द्वारा बनाया गया फोन है जिससे सभी को High Quality, High Quantity Data At Affordable Price मिलेगा। जियो की इस पहल को सभी भारतीयों ने खूब सराहा है।

JioPhone के प्रमुख Features निम्न हैः

Processor: Qualcomm Snapdragon 205 SoC processor.

2.4 Inch Display

512 MB Ram

4GB Internal Storage

Extended SD Card bolster

2 Megapixel Rear Camera

VGA Front camera

Wi-fi, GPS and NFC

2000 mAh Battery

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version