Home #janhitmejaari CRPF Paramedical Staff Recruitment 2020: 800 पदों पर निकली वैकेंसी,जानिए कितना मिलेगा...

CRPF Paramedical Staff Recruitment 2020: 800 पदों पर निकली वैकेंसी,जानिए कितना मिलेगा वेतन

0

नई दिल्ली। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने 800 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। CRPF द्वारा निकाली गई वैकेंसी के तहत 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

job
जानिए महत्वपूर्ण तारीखें…
> आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020
> लिखित परीक्षा की तिथि: 20 दिसंबर 2020
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी निर्धारित पते पर अंतिम तारीख से पहले भेजना होगा। चयनित उम्मीदवार 142400 रुपये प्रति माह तक की सैलरी के हकदार होंगे।


इस CRPF भर्ती के तहत ग्रुप-B के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ग्रुप-C के पदों के लिए उन्हें 100 रुपये देने होंगे। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।


जानिए चयन की प्रक्रिया
CRPF Paramedical Staff Recruitment 2020 के तहत उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। हालांकि सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के लिए नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम में परीक्षा आयोजित की जाएगी।


जानिए पदों का विवरण- संख्या
1. इंस्पेक्टर (डाइटीशियन)- 01
2. सब-इंस्टेपक्टर (स्टाफ नर्स)- 175
3. सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 08
4. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट)- 84
5. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट)- 05
6. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन)- 04
7. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेबोरेटरी टेक्नीशियन)- 64
8. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर/इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी टेक्नीशियन- 01
9. हेड कॉन्स्टेबल (फीजियोथेरेपी असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट/Medic)- 88
10. हेड कॉन्स्टेबल (एएनएम/मिडवाइफ)- 03
11. हेड कॉन्स्टेबल (डायलिसिस टेक्नीशियन)- 08
12. हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट)- 84
13. हेड कॉन्स्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 05
14. हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)- 01
15. हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवार्ड)- 03
16. कॉन्स्टेबल (Masalchi)- 04
17. कॉन्स्टेबल (कुक)- 116
18. कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी)- 121
19. कॉन्स्टेबल (धोबी/वाशरमैन)- 05
20. कॉन्स्टेबल (W/C)- 03
21. कॉन्स्टेबल (टेबल ब्वॉय)- 01
22. हेड कॉन्स्टेबल (वेटेरनरी)- 03
23. हेड कॉन्स्टेबल (लैब टेक्नीशियन)- 01
24. हेड कॉन्स्टेबल (रेडियोग्राफर)- 01

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version