Home सरकारी योजनाए सरकार की ‘सौभाग्य योजना’ से लें मुफ्त में बिजली कनेक्शन, जाने कैसे

सरकार की ‘सौभाग्य योजना’ से लें मुफ्त में बिजली कनेक्शन, जाने कैसे

0
सौभाग्य योजना SAUBHAGYA
सौभाग्य योजना SAUBHAGYA

देश की भाजपा सरकार ने देश के कोने-कोने तक हर घर में बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया है। कई जगहों पर जहाँ पर आजादी के बाद बिजली नहीं पहुंची थी वहां पर भी बिजली पहुँच चुकी है। वहीं अगर आपके क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंची है तो आप सरकार की एक योजना से लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत आप मुफ्त में बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं। आइये जानते है कि कौन सी वह योजना और कैसे ले सकते है आप इस योजना का लाभ?, आइये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के हर घर तक बिजली पहुँचाने के लिए सहज बिजली घर योजना (सौभाग्य या SAUBHAGYA) को लांच किया है। इस योजना का मकसद है कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सभी गाँव में बिजली पहुंचायीं जाए। SAUBHAGYA योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2017 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर हुई थी। इस योजना से गरीब लोगों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।

सौभाग्य(SAUBHAGYA) योजना के बारें में

जिन लोगों का नाम साल 2011 की सामजिक-आर्थिक जनगणना में है उन्हें SAUBHAGYA योजना के अंतर्गत मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा। जिन लोगों का नाम सामजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है उन्हें बिजली का कनेक्शन मात्र 500 रूपये में दिया जायेगा। इन लोगों को 500 रूपये की दस किस्तें जमा करनी होगी।

SAUBHAGYA योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ

  • सरकार ने फैसला किया है कि देश के जिन हिस्सों में बिजली नहीं पहुंची है वहां पर सरकार इस योजना के तहत हर घर एक सोलर पैक देगी और यही नहीं उन्हें 5 एलईडी बल्ब और एक पंखा दिया जायेगा।
  • सरकार के अनुमान के मुताबिक देश के चार करोड़ घरों में अभी भी बिजली नहीं पहुंची है। इसके लिए सरकार ने इन घरों को रोशन करने हेतु 16 हज़ार करोड़ रूपये का बजट रखा है। सौभाग्य योजना के तहत सरकार मिट्टी के तेल का विकल्प बिजली को बनाएगी।

SAUBHAGYA योजना का उद्देश्य

  • सरकार का लक्ष्य है कि हर घर को बिजली से रोशन किया जाए।
  • सरकार शैक्षिक और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना चाहती है। जनता की सुरक्षा और संचार के साधन को बेहतर बनाने के लिए भी इस योजना को चलाया गया है।
  • इस योजना से सरकार रोजगार के अवसर को भी बढ़ाना चाहती है।
  • इस योजना से महिलाओं की सुरक्षा से सम्बंधित क्षेत्र में सुधार होगा।
  • सौभाग्य योजना के तहत सरकार खुद ग़रीब के घर पर आकर बिजली कनेक्शन मुफ्त में देने की पहल कर रही है। पहले बिजली कनेक्शन के लिए दफ्तरों और प्रधान के घरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उन्हें अब आसानी से बिजली का कनेक्शन मिल जायेगा। कहीं भी अवैध धन उगाही या फर्जीवाड़ा नहीं होगा।

SAUBHAGYA योजना के लिए पात्रता

  • जिन लोगों के घरों में बिजली नहीं है उन्हें ही इस योजना के तहत बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत मुफ्त में उन्ही को बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा जिनका नाम 2011 सामजिक-आर्थिक जनगणना में दर्ज होगा।
  • आवेदक के पास सभी जरूरी कागजात जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड आदि होना चाहिए।

SAUBHAGYA योजना के लिए कैसे आवेदन करें

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • वेबसाईट पर जाने के बाद आपको Guest का ऑप्शन दिखायी देगा। यहाँ पर क्लिक करके आपको साइन इन करना होगा।
  • साइन इन करने के बाद आप इस योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। इन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आपको कब तक बिजली मिल जायेगी।

अगर आप इस योजना के तहत फोन पर कुछ जानकारी चाहते है तो आप हेल्पलाइन नंबर से भी जानकारी हासिल कर सकते है।

सौभाग्य टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर- 1800-121-5555

Comments

comments

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version