Home Tags Varanasi red light area name

varanasi red light area name

वाराणसी के नजदीक एक शिवदास पुर जगह हैं जिसे वाराणसी का रेड लाइट कहा जाता है। यह शहर वाराणसी शहर के बाहरी छोर पर स्थित है। यह सदियों से वेश्याओं के लिए मशहूर रहा है।  वाराणसी भारत के धार्मिक शहरों में से एक है। वाराणसी को शिवजी की नगरी भी बोला जाता है। हमारे प्रधानमंत्री भी यहीं से सांसद है।देश के 10 बड़े रेड लाइट एरीया (Red light area ) में वाराणसी का शिवदासपुर शामिल है।आएये आपको इसके कुछ रोचक तथ्य बताते हैं :

वाराणसी में बसा मन्डुआडिह का शिवदासपुर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेड लाइट एरीया है।कभी इस जगह को तवायफों का घर भी कहा जाता था ।तब यहाँ सिर्फ नृत्य होता था।बहुत दूर से राजा महाराजा इनका नृत्य देखने आते थे।परंतु इसके बाद यहाँ की स्थिति खराब हो गयी और ज्यादातर तवायफ यहाँ से चलीग यी।जो बच गयीं उन्होने अपना गुजर बसर करने के लिये जिस्म का धँधा शुरू कर दिया।अगर आंकड़ों की बात करे तो तक़रीबन यहाँ 400 महिलाएँ है।इनमें से ज्यादातर को बाहर से दलालो द्वारा लाया गया ।यहाँ पर दलाल छोटी लड़कियों को इंजेक्शन लगाते है ताकि वह उम्र में बड़ी दिखे।

परंतु कुछ सालो से इस जगह की तस्वीर बदल रही है।बहुत सी NGO यहाँ पर इन महिलाओं के लिये काम कर रही है ।इनकी वजह से आज इन महिलाओ की सन्तानें आज स्कूल जाते है।सरकार भी इनके लिये काम कर रही है।

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इस जगह को FIRST CHILD PROSITUTION FREE ZONE घोषित किया गया है।जल्द ही इस जगह को Prostitution free बना दिया जाएगा।

Exit mobile version