Home Tags Speed post enquiry

speed post enquiry

जब कभी हम किसी दूसरे को सामान पोस्ट से भेजते है तो हमेशा एक शंका रहती है सामान पहुंचेगा या नहीँ।लेकिन दोस्तों अब आपकॊ चिंता करने की ज़रूरत नहीँ है, अब आप अपना सामान प्राइवेट courier की तरह track कर सकते है।आइये बताते है कैसे:

जब आप सामान speed post करते है तो आपको एक रसीद मिलती है।उस रसीद में एक reference नंबर रहता है, उस नंबर से आप अपना सामान आसानी से track कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आप India post की वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएँ ।
  2. वहाँ पर track button पर क्लिक करे ।
  3. फ़िर अपना reference नंबर डाल कर track पर क्लिक करे ।
  4. उसके बाद एक नयी window खुल जाएगी जिसमे आपके सामान की वर्तमान स्तिथि दी होगी, और सामान अभी कहाँ पर है और आगे कहाँ जाएगा इन सबका विवरण उसमे दिया होगा।

इस प्रकार आप अपने सामान की enquiry बड़े आसानी से कर सकते है।

Exit mobile version