Home Tags Gst registration procedure – GST में रिजिस्ट्री कैसे करे

gst registration procedure – GST में रिजिस्ट्री कैसे करे

GST में रिजिस्ट्री कैसे करे :

GST में रेजिस्ट्रेशन की बहुत ही आसन प्रक्रिया है।सबसे पहले आपको सरकार की mygst. gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।वहाँ पर रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे और उसमे PART A पर क्लिक करे।

PART A में आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर , ईमेल भर कर सब्मिट करे। सब्मिट के बाद मोबाइल पर आएगा उसे सम्भाल केर खे ।

अब PART B पर जाएँ और वह क्लिक करे ।वहाँ अपना OTP नंबर डालकर Continue करे। यहाँ पर आप अपना कारोबार का विवरण भरे।उसके बाद अपना कारोबार की सेल को अंको में भरे ।

उसके बाद Documents पर क्लिक करे। यहाँ परआपको अपने ज़रूरी दस्तावेज में सब्मिट करना होगा :

 पैन कार्ड की photo
 आधार कार्ड की फोटो
 बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो
 अपनी photo
 अगर कारोबार में partnership है तो सभी Partners की photo
 सेल की रसीद

ये सभी दस्तावेज जमा करने के बाद सब्मिट करे।सब्मिट करने के बाद आपको मोबाइल और ईमेल पर acknowledgement संख्या प्राप्त होगी।
इसके बाद आपकी की Profile की Scrutiny होगी और सभी चीजे सही होने पर आपको जल्द ही आपका मिल जाएगा।

GST मेंरे जिस्ट्रेशन एक निःशुल्क प्रक्रिया है।इसकी कोई फीस नहीँ है, अगर कोई व्यक्ति इसकी फीस माँगता है तो उसके खिलाफ आप कारवाई कर सकते है।

GST में रेजिस्ट्रेशन सिर्फ सरकार की mygst.gov.in वेबसाइट पर जाकर करे, और किसी वेबसाइट से ना करे।

Exit mobile version