Home Tags Gdp online petition reply system

gdp online petition reply system

तमिलनाडु सरकार द्वारा शिकायत निवारण पोर्टल जारी किया गया है,  जहां पर तमिल की जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।

Grievance Redressal Portal (GDP) में शिकायत दर्ज कराने के मुख्य चरण-

  • सबसे पहले आपको तमिलनाडू की अधिकारिक वेबसाइट http://cmcell.tn.gov.in/ पर जाना है, उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Chief Minister’s Special Cell Tamil Nadu का होमपेज दिखाई देगा , जहां पर दिए गए Lodge Your Grievance ऑपशन पर क्लिक करें।

  • उसके बाद Login ID / E-mail ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएं। अगर आपकी लॉगइन आईडी नहीं है, तो पहले आईडी बना लें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है साथ ही शिकायत का पूरा ब्योरा देना है और सभी जरूरी दस्तावेज जोड़कर सब्मिट कर देने हैं।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। आपको OTP डालना है, जिसके बाद आपकी कंप्लेन तमिलनाडु सरकार के शिकायत निवारण पोर्टल के तहत दर्ज हो जाएगी।
  • जिसके बाद आपको मोबाईल नंबर या ई-मेल आईडी पर एक Reference Number आएगा, जिसे संभाल कर कहीं save करे लें।

तमिल नाडु के शिकायत निवारण पोर्टल में चेक करें दर्ज ऑनलाइन शिकायत की स्थिति- Check Online Complain Status in GDP (Grievance Redressal Portal) Of Tamil Nadu-

यदि आप कंप्लेन स्टेट्स जानना चाहते हैं, जैसे कि आपके द्वारा दर्ज की गयी शिकायत किस अधिकारी के पास गयी है, कब तक समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस तरह की तमाम जानकारी आप आराम से प्राप्त कर सकते हैं।

  • Complain Status जानने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट http://cmcell.tn.gov.in/ पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Track Your Grievance ऑपशन पर क्लिक करना है और लॉगिन हो जाना है।

  • उसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और Reference Number  डालकर ओटीपी भरें। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Complain Status आ जाएगा, कि आखिर कहां तक आपकी शिकायत पहुंची है।
Exit mobile version