Home Tags Gb pant hospital online appointment

gb pant hospital online appointment

वर्तमान समय में GB पंत हॉस्पिटल हार्ट, ब्रेन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल तथा मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त टेरटियरी केयर हॉस्पिटल है। इस हॉस्पिटल में हर साल ओपीडी में लगभग 3 लाख मरीजों और जनरल तथा प्राइवेट वार्डों में लगभग 15,000 मरीजों को सुपर स्पेशलिटी इलाज प्रदान किया जाता है। आपको बता दें कि गोबिंद बल्लभ पन्त हॉस्पिटल सरकार का एकमात्र पूर्ण रूप से कार्यरत सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है।

जी.बी. पंत अस्पताल, नई दिल्ली में एक सरकारी हॉस्पिटल है। इसकी स्थापना 1961 में हुई थी। यह दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से संबद्ध है। जी.बी. पंत हॉस्पिटल पूर्णकालिक मोड में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर के प्रोग्राम प्रदान करता है।

 

229 बिस्तरों के साथ बहुत ही कम शुरूआत से, वर्तमान में 700 बिस्तरों (714 बेड) पर खर्च हुआ है। आज यह हृदय, मस्तिष्क और जठरांत्र और मनोवैज्ञानिक विकारों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त तृतीयक देखभाल संस्था है। यह ओपीडी में करीब 3 लाख रोगियों और सामान्य और निजी वार्डों में लगभग 15,000 मरीजों को सुपर स्पेशिटीटी उपचार प्रदान करता है।

http://dshm.delhi.gov.in/mis/(S(rywzfmqockqqlx0c4dfh5iho))/opr/frmNewUserRegistration.aspx

आईये जानते है कि ऑनलाइन नियुक्ति कैसे तय कर सकते हैं और अस्पताल के लाइन में खड़े हुए बिना चिकित्सक से सीधे मिल सकते हैं। इसकी आपनी ऑनलाइन एक साइट है जहाँ आप ऑनलाइन नियुक्ति तय कर सकते हैं

साईट का नाम http : / / www . ors . gov . in / है।

पहले तो ऊपर दी गई पोर्टल पर जाये,Website खुलने के बाद उसमें आपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डाल कर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके खुद को सत्यापित करें  फ़िर एक बार पासवर्ड का उपयोग करके सत्यापित करें जो आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा गया है  फ़िर अगले पेज में I have Aadhaar link को खोले, उस पेज में अपना state, जिस hospital मे और किस department में दिखना है वो select करें फिर क्लिक करके अपना स्लिप निकाल लें

Exit mobile version