Home Tags किन्नर और सामान्य व्यक्ति के बीच का अंतर

किन्नर और सामान्य व्यक्ति के बीच का अंतर

आपने शादी में और बच्चों के पैदा होने पे किन्नरों कॊ नाचते हुए ज़रूर देखा होगा। ना ये पूरी तरह से मर्द होते है ना ही पूरी तरह से औरत।

कुछ अंतर जानने से पहले यह जान लेना जरूरी होता है कि किन्नर भी इंसान ही होते हैं। उनके भी दो हाथ, दो पैर एक नाक और एक मुंह होता है। बस उनके पास गुप्तांग या जननांग सामान्य नहीं होते हैं।

जहाँ सामान्य व्यक्तियों के जननांग सामान्य होते हैं और वे यौन क्रियाओं को सामान्य रूप से कर सकते हैं वहीँ किन्नर इन कामों में असफल रहते हैं। अक्सर समाज में किन्नरों को काफी अपमानित किया जाता रहा है।

आइये जानें की किन्नर और सामान्य लोगों में कौन कौन से अंतर होते है :

  1. जब पुरुष और महिला में सम्बन्ध के समय शुक्राणु और क्रोमोज़ोम सही से नहीँ मिलते, तो फ़िर जो बच्चा पैदा होता है, वह किन्नर की प्रजाति का होता है ।
  2. किन्नर का शरीर पुरुष और महिला दोनो की तरह होता है, उसकी skin पुरुष जैसी होती है और महिलाओ की तरह उसके स्तन होते हैं ।
  3. पुरुषों की योनि कॊ पेनिस कहते है , जबकि महिलाओ की योनि अलग होती है।कुछ किन्नर की योनि महिलाओ जैसी होती है जबकि कुछ किन्नर के गुप्तांग पुरुष जैसे होते है ।
  4. किन्नर की आवाज़ ज्यादातर पुरुषों जैसी होती है ।अपने स्तन की वजह से किन्नर महिलाओ के लिबास पहनते है ।
  5. आजकल तो पैसे कमाने के लिये बहुत से पुरुष किन्नर बन कर ट्रेन में, शादियों में अपना धँधा कर रहे हैं ।
  6. आज किन्नर की स्थिति बहुत खराब है। लोग इन्हे ही न भावना से देखते है ।supreme court ने इनके लिये तीसरे लिंग कॊ मान्यता दी ।अब सभी सरकारी फॉर्म में इनके लिये अपना लिंग चयन करने काऑप्शन रहता है ।इन्हे भी सामान्य लोगों की तरह रहने का अधिकार है ।
Exit mobile version