Home Tags BHULEKH NAKSHA UP – भुलेख् नक्षत्र उत्तर प्रदेश

BHULEKH NAKSHA UP – भुलेख् नक्षत्र उत्तर प्रदेश

समस्त उत्तर प्रदेश वासियों को मेरा सादर प्रणाम , आज मैं आप सभी के लिये एक बहुत ही अच्छी और लाभकारी जानकारी लेकर आया हूँ , जिसे जानकर आप आश्चर्य मे पड़ जायेंगें और आप सोच मे पड़ जायेंगें और सोचने लगेंगे की क्या यह खबर सच है ?

जी हाँ , यह खबर सत प्रतिशत सत्य है । आईये जानते हैं , वो खबर ।

भारत सरकार ने पहली बार एक एेसा online portal बनाया है , जिसमें अाप पूरे देश के भूमि एवं उसके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जैसे की किस राज्य में , किस जिले में , किस तहसील में , किस ग्राम में कौन कौन सी भूमि का भाग किसका किसका है , और उसकी सीमा कितनी है और किसके नाम पर कहाँ कहाँ है ।

इस portal के माध्यम से हम ऊपर दी गई जानकारी ही नहीं बल्कि उससे ज्यादा, हम तो इसको map पर भी देख सकते हैं । आईये जानते हैं कि भुमि को online map पर कैसे देख सकते हैं ।

इसके लिए तो सबसे पहले आपको google search engine की मदद से उसमें ( BHULEKH NAKSHA UP ) डाल कर खोज करनी होगी ।

तत्पश्चात आपके सामने एक पेज़ खुल कर अयेगा , उस की पहली लिन्क पर जायें आपके सामने उत्तर प्रदेश भुलेख सरकार की official पेज़ खुल कर आ जयेगी ।

इसमें आप अपने राज्य के हिसाब से राज्य को खोज कर उसपे जायेंगें तो आपके सामने उस राज्य की वेब साईट खुल जायेगी । राज्य का चयन करने के बाद आप जिला , तहसील और ग्राम का भी चयन कर ले ।
अब आपके सामने map खुल कर आ जायेगा ।

इस प्रकार आप किसी की भी जमीन के बारे मे map में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Exit mobile version